बिहार में पिता ने 3 महीने के बेटे को जमीन पर पटक कर मार डाला, मच्छर भगाने के लिए धुआं करने पर हुआ विवाद
- गुस्से में पिता ने सो रहे मासूम पुत्र को उठाकर पत्नी के आंखों के सामने जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। पत्नी गुड्डी देवी ने पति के विरुद्ध लहसुना थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। मसौढ़ी के एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि हत्यारे पिता को जेल भेजा गया है।

पटना से सटे मसौढ़ी में लहसुना थाने के घोरहुंआ गांव में 25 वर्षीय एक नशेड़ी पिता विकास कुमार ने पत्नी से झगड़ा बाद तीन माह के मासूम पुत्र को उठाकर जमीन पर पटक दिया। मौके पर मासूम की मौत हो गई। पुत्र की हत्या कर भाग रहे हत्यारा पिता को लोगों ने पकड़कर पीटा। फिर पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवाया।
हत्यारा पिता विकास कुमार घोरहुंआ गांव निवासी देवेन्द्र सिंह उर्फ छोटन सिंह का पुत्र है, जो ब्राउन शुगर समेत अन्य तरह के नशे का आदी था। बताया जाता है कि नशे में धुत्त होकर विकास कुमार घर पहुंचा। उस वक्त मच्छर से बचाव के लिए पत्नी ने घर में धुआं कर रखा था। धुआं के सवाल पर पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा।
इस बीच गुस्से में पिता ने सो रहे मासूम पुत्र को उठाकर पत्नी के आंखों के सामने जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। पत्नी गुड्डी देवी ने पति के विरुद्ध लहसुना थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। मसौढ़ी के एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि हत्यारे पिता को जेल भेजा गया है। पटना से आया एफएसएल टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर घटनास्थल से साक्ष्य संग्रह किया है। अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।