elevated road will build from bans ghat to jp ganga path in patna cm nitish kumar पटना में बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक बनेगा एलिवेटेड रोड, निरीक्षण के बाद CM नीतीश ने दिए निर्देश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़elevated road will build from bans ghat to jp ganga path in patna cm nitish kumar

पटना में बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक बनेगा एलिवेटेड रोड, निरीक्षण के बाद CM नीतीश ने दिए निर्देश

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपर्क पथ को तेजी से पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है, ताकि यह तय समय पर बन जाये। मुख्यमंत्री ने बुधवार को संपर्क पथ के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिये।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 3 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
पटना में बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक बनेगा एलिवेटेड रोड, निरीक्षण के बाद CM नीतीश ने दिए निर्देश

पटना स्थित मंदिरी नाले पर बन रही दो लेन के संपर्क पथ का बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक की सड़क एलिवेटेड होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपर्क पथ को तेजी से पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है, ताकि यह तय समय पर बन जाये। मुख्यमंत्री ने बुधवार को संपर्क पथ के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार कला महाविद्यालय के समीप पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद बांसघाट स्थित काली मंदिर एवं आयकर गोलम्बर के समीप पहुंचकर मंदिरी नाले पर निर्माणधीन दो लेन सम्पर्क पथ का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि बिहार कला महाविद्यालय की चहारदीवारी को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे, इसका विशेष ख्याल रखें।

ये भी पढ़ें:ऑटो वालों ने एक हफ्ते के लिए टाली हड़ताल, छात्रों को स्कूल ले जाने के लिए तैयार

निरीक्षण के क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को संपर्क पथ की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिरी नाले पर निर्माणाधीन दो लेन संपर्क पथ नेहरू पथ से जेपी गंगा पथ तक होगा। इसमें दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक सड़क एलिवेटेड होगी।

सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट लगेंगी

मालूम हो कि नेहरू पथ पर आयकर गोलंबर से दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट तक 1289 मीटर बॉक्स ड्रेन सह दो लेन संपर्क पथ का निर्माण होना है। इसमें सर्विस रोड के साथ नाला एवं यूटिलिटी डक्ट का प्रावधान किया गया है। साफ-सफाई के लिए दो रैम्प एवं तीन डिसील्टिंग चैम्बर का निर्माण निर्माण होगा। जल निकासी की व्यवस्था एवं नियंत्रण के लिए चार स्यूलिस गेट भी इसमें प्रस्तावित है।

इस सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट के साथ लैंड स्केपिंग का कार्य भी किया जाना है। मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, डीएम चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर, एसएसपी अवकाश कुमार आदि थे।

संपर्क पथ बनने से जाम से निजात मिलेगी

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के मंदिरी क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह दिखा। स्थानीय लोगों ने नारा लगाकर मंदिरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि इस पथ का निर्माण पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी तथा जाम से निजात मिलेगी। इससे समय की भी बचत होगी तथा इस इलाके का और विकास होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में कितनी है वक्फ की संपत्ति, पटना हाईकोर्ट में भी लंबित हैं कई मामले