patliputra university registrar registered case against vice chancellor bodyguard पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कुलपति के बॉडीगार्डों पर लगाया धमकाने का आरोप, जान का खतरा बता किया केस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़patliputra university registrar registered case against vice chancellor bodyguard

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कुलपति के बॉडीगार्डों पर लगाया धमकाने का आरोप, जान का खतरा बता किया केस

  • बहादुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराया गया है। कुलसचिव प्रो. एनके झा का आरोप है कि 29 मार्च को सिंडिकेट की बैठक थी। शाम को साढ़े सात बजे वह घर लौटे थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाWed, 2 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कुलपति के बॉडीगार्डों पर लगाया धमकाने का आरोप, जान का खतरा बता किया केस

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव की एस्कार्ट गाड़ी पर सवार विवि के कुछ कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों पर डराने-धमाकाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत बहादुरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराया गया है। कुलसचिव प्रो. एनके झा का आरोप है कि 29 मार्च को सिंडिकेट की बैठक थी। शाम को साढ़े सात बजे वह घर लौटे थे।

ये भी पढ़ें:महावीर मंदिर में पूजा-पाठ महंगा, नैवेद्यम लड्डू के दाम भी बढ़े; जान लीजिए नए रेट

बाजार समिति के बहादुरपुर बगीचा स्थित उनके घर पर उसी रात करीब 11.45 बजे कुलपति की एस्कार्ट गाड़ी से सुरक्षा गार्ड सहित कई लोग जो आर्यभट्ट और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं हमला करने की नियत से पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं काफी आहत हूं। मेरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने उस वक्त का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है।

ये भी पढ़ें:चैती छठ पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन