शादी से पहले बीपीएससी टीचर का कांड; 10वीं छात्रा के साथ फरार, स्कूल में बवाल
- आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है। इधर स्कूल के प्रधान शिक्षक ने विभागीय अधिकारियों को मामले की लिखित जानकारी दे दी है।

बिहार के झंझारपुर के प्रखंड के नरुआर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक बीपीएससी प्लस टू के शिक्षक ने गुरु शिष्य परंपरा को तार-तार कर दिया। अपने ही स्कूल के दसवीं की छात्रा को गलत नियत से बहला फुसला कर अगवां कर लिया। इस बात की जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शुक्रवार को स्कूल पर पहुंचकर बवाल काटा। स्थिति देख स्कूल में आए छात्र और छात्रा घर वापस चले गए। शुक्रवार को एक भी वर्ग में पठन-पाठन नहीं हुआ।
स्कूल के हेड मास्टर दीपक सिंह एवं जनप्रतिनिधि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। अभिभावक के आवेदन पर भैरवस्थान थाना में राहुल कुमार नाम के शिक्षक पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी को टीम गठित किया और शिक्षक के मोबाइल सीडीआर पर काम शुरू कर दिया है। हेडमास्टर दीपक कुमार ने बताया कि स्कूल में शुक्रवार की हालात की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर तमाम वरीय पदाधिकारी को दी गई है।
गुरुवार दोपहर एक बजे से आरोपी शिक्षक और नाबालिग छात्रा गायब है। गुरुवार को आरोपी शिक्षक राहुल कुमार स्कूल पहुंचे थे। लगभग 1:15 बजे के बाद वह स्कूल से निकल गए। अपहृत छात्रा गुरुवार को स्कूल नहीं पहुंची थी, मगर वह भी 1:15 बजे के बाद अपने घर से गायब है। शाम होते ही खोजबीन शुरू हुई और यह बात प्रकाश में आई कि समस्तीपुर जिले के सारेरंजन गांव का रहने वाला स्वर्गीय वासुदेव शाह का 31 वर्षीय पुत्र शिक्षक राहुल कुमार भी गायब है। तत्काल स्थानीय लोग समस्तीपुर उनके घर पहुंचे। जहां उसकी बरामदगी नहीं हुई।
शुक्रवार सुबह नरुआर गांव में बात फैली और लोग आक्रोशित होने लगे। स्कूल पर जाकर बबाल काटा और हर हाल में छात्रा की सकुशल बारामदगी के लिए हंगामा करने लगे। पुलिस कार्रवाई का भरोसा दिलाया। स्कूल के अन्य शिक्षक ने बताया कि आरोपी शिक्षक राहुल कुमार बीटेक इंजीनियरिंग का डिग्रीधारी है और अंग्रेजी का शिक्षक है। स्कूल में उसकी अब तक बहुत अच्छी इमेज बनी हुई थी।
अन्य शिक्षक आश्चर्यचकित है कि उनके बीच रहने वाला राहुल कुमार कैसा छुपा रुस्तम निकला। अपहृत छात्रा इसी वर्ष नवमी की परीक्षा देकर दसवीं में पहुंची थी। छात्रा की उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है। जबकि आरोपी शिक्षक 31 वर्ष का है। झंझारपुर के डीएवी स्कूल के पास किराए का मकान लेकर रहता था। आरोपी शिक्षक की शादी 8 मई को होने वाली है। भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है। जल्द ही उद्भेदन होगा।