BPSC teacher eyes on 8th girl student love affair with female teacher too people beat him in School 8वीं की छात्रा पर बीपीएससी टीचर डाल रहा था डोरे, शिक्षिका से भी अफेयर; लोगों ने जमकर पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC teacher eyes on 8th girl student love affair with female teacher too people beat him in School

8वीं की छात्रा पर बीपीएससी टीचर डाल रहा था डोरे, शिक्षिका से भी अफेयर; लोगों ने जमकर पीटा

बेगूसराय के एक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा से प्रेम प्रसंग की कोशिश करने वाले बीपीएससी टीचर की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। आरोपी शिक्षक का स्कूल की ही एक महिला टीचर से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेगूसरायTue, 29 Oct 2024 09:07 AM
share Share
Follow Us on
8वीं की छात्रा पर बीपीएससी टीचर डाल रहा था डोरे, शिक्षिका से भी अफेयर; लोगों ने जमकर पीटा

बिहार के बेगूसराय जिले के एक स्कूल में 8वीं की छात्रा और शिक्षिका से प्रेम-प्रलाप करने वाले बीपीएससी शिक्षक की लोगों ने धुनाई कर दी। पुलिस ने आकर उसे भीड़ से छुड़ाया। मामला सदर प्रखंड के जगदीशपुर मध्य विद्यालय का है। शिक्षक यूपी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 8 की एक छात्रा से आंखें चार कर रहा था। उसका स्कूल में ही पढ़ाने वाली एक अन्य शिक्षिका से अफेयर भी है।

ग्रामीणों को आठवीं के बच्चे ने ही जानकारी दी थी कि शिक्षक एक छात्रा को रोज टॉफी खिलाता है। जैसे ही गांव की छात्रा के साथ रोज टॉफी खिलाने का मामला सामने आया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये। उसके बाद सोमवार को दर्जनों ग्रामीण स्कूल पहुंच गए एवं बीपीएससी टीचर की जमकर धुनाई कर दी। इससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा।

शिक्षक की पिटाई की जानकारी मिलते ही जिलेभर में इसकी चर्चा होने लगी। किसी ने इस मामले का सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। एक शिक्षक की पिटाई की जानकारी मिलते ही करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय कर नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष रंजन ठाकुर पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे

ये भी पढ़ें:स्कूल जा रहे शिक्षकों से लोगों ने की मारपीट

पुलिस के आने के बाद आरोपी शिक्षक समेत अन्य शिक्षकों की जान में जान आई। पुलिस ने हेडमास्टर से घटना की जानकारी ली। उसके बाद ग्रामीणों से भी बातचीत की। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों व शिक्षकों के बीच सम्मानजनक समझौता पर मामला शांत हुआ।

स्कूल के हेडमास्टर फैयाज आलम ने बताया कि बस मामूली बात थी। किसी भी प्रकार का प्रेम प्रसंग नहीं था। ग्रामीणों व शिक्षकों के बीच समझौता हो गया। स्कूल में शांति कायम है।