Teacher Assaulted by Unknown Youths on Way to School in Giddhaur विद्यालय जा रहे शिक्षक के साथ युवकों ने की जमकर मारपीट, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTeacher Assaulted by Unknown Youths on Way to School in Giddhaur

विद्यालय जा रहे शिक्षक के साथ युवकों ने की जमकर मारपीट

गिद्धौर में एक शिक्षक अभिनव अग्रवाल के साथ अज्ञात युवकों ने विद्यालय जाने के दौरान मारपीट की। घटना गेनाडीह गांव के पास हुई, जहाँ तीन युवकों ने डंडे से हमला किया। शिक्षक ने गिद्धौर थाना में शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 29 Oct 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय जा रहे शिक्षक के साथ युवकों ने की जमकर मारपीट

गिद्धौर । निज संवाददाता गिद्धौर गुगुलडीह बायपास सड़क मार्ग पर गेनाडीह गांव के आइसक्त्रीम फैक्ट्री के पास एक शिक्षक के साथ अज्ञात युवकों द्वारा विद्यालय जाने के क्त्रम में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित शिक्षक की पहचान उत्क्त्रमित उर्दू मध्य विद्यालय गुगुलडीह में कार्यरत शिक्षक अभिनव अग्रवाल के रूप में हुई। बतातें चले कि लक्ष्मीपुर के पिपराबांध गांव निवासी अभिनव रोज की तरह गिद्धौर गुगुलडीह बाईपास सड़क मार्ग से अपने विद्यालय उत्क्त्रमित उर्दू मध्य विद्यालय गुगुलडीह जा रहे थे, कि इसी क्त्रम में अज्ञात युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित शिक्षक अभिनव अग्रवाल बीपीएसी टीआरई वन के शिक्षक हैं जो उत्क्त्रमित उर्दू मध्य विद्यालय गुगुलडीह में कार्यरत हैं। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि विद्यालय जाने के क्त्रम में रतनपुर गुगुलडीह बाईपास मार्ग के गेनाडीह गांव आईसक्त्रीम फेक्ट्री के पास अज्ञात तीन युवकों द्वारा मेरे साथ डंडे से मारपीट कर मुझे घायल कर दिया। इस दौरान में बाइक से गिर गया। तभी सभी ताबड़तोड़ डंडा चलाने लगा। सभी ने अपना चेहरा ढक रखा था। मौके पर बाइक से जा रहे दो व्यक्ति को उनलोगों ने मेरी और बचाव को ले आते देख भाग खड़े हुए। तब जाकर मेरी जान बची। इधर मामले से पीड़ित शिक्षक अभिनव अग्रवाल द्वारा गिद्धौर थाना में घटना की लिखित शिकायत कर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।