Pakadua Vivah In bihar near patna bakhtiyarpur case regitered अब पटना से सटे बख्तियारपुर में पकड़ौआ विवाह, दोस्त के साथ बारात गया युवक लापता; केस दर्ज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Pakadua Vivah In bihar near patna bakhtiyarpur case regitered

अब पटना से सटे बख्तियारपुर में पकड़ौआ विवाह, दोस्त के साथ बारात गया युवक लापता; केस दर्ज

गौरीचक के महदीपुर गांव से पांच दिसंबर को बारात बख्तियारपुर गई थी। इसी दौरान एक युवक अचानक गायब हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद गौरीचक थाने में शादी की नियत से अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, बख्तियारपुरSun, 8 Dec 2024 06:32 AM
share Share
Follow Us on
अब पटना से सटे बख्तियारपुर में पकड़ौआ विवाह, दोस्त के साथ बारात गया युवक लापता; केस दर्ज

बिहार की राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में चचेरे भाई की बारात गए युवक की पकड़ौआ शादी करने का मामला सामने आया है। गौरीचक थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव से बारात बख्तियारपुर गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी सुनील यादव और फुदैना राम के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

गौरीचक के महदीपुर गांव से पांच दिसंबर को बारात बख्तियारपुर गई थी। इसी दौरान एक युवक अचानक गायब हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद गौरीचक थाने में शादी की नियत से अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में युवक के बहनोई अवस्थी चक निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि महदीपुर निवासी शुभम कुमार के चचेरे भाई की शादी पांच दिसम्बर को थी।

महदीपुर गांव से बारात बख्तियारपुर जानी थी। शुभम गांव के ही एक दोस्त के साथ बारात गया था। अगले दिन जब शुभम के वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू हुई। परिजनों ने उसके बारे में रिश्तेदार और दोस्तों से काफी खोजबीन की। इसके बाद शुभम के साथ बारात गए एक दोस्त ने बताया कि कुछ लोगों ने उसकी शादी की नियत से अगवा कर लिया है।

उसने बताया कि शुभम को दूसरे जगह ले जाकर शादी कर दी। इस संबंध में परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर शुभम की सकुशल बरामद के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। गौरीचक के प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि महदीपुर निवासी उमेश यादव के पुत्र शुभम की तलाश की जा रही है। युवक की पकड़ौआ शादी बख्तियारपुर में हुई है। इसकी जांच की जा रही है। युवक की सकुशल बरामद के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। वहीं परिजनों के बयान पर बख्तियारपुर के चिरैया गांव निवासी सुनील यादव और फुदैना राम के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है।