Ward 45 Faces Severe Waterlogging Issues Amid Growing Population आधा दर्जन मोहल्लों में नाले का पानी सड़कों पर, बारिश में बढ़ेंगी मुश्किलें, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWard 45 Faces Severe Waterlogging Issues Amid Growing Population

आधा दर्जन मोहल्लों में नाले का पानी सड़कों पर, बारिश में बढ़ेंगी मुश्किलें

शहर के वार्ड नंबर 45 में जलजमाव की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। यहां की कॉलोनियों में करीब पांच हजार लोग रहते हैं। नालों की स्थिति खराब है, जिससे बारिश के समय स्थिति और भी बिगड़ जाती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 8 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
आधा दर्जन मोहल्लों में नाले का पानी सड़कों पर, बारिश में बढ़ेंगी मुश्किलें

शहर के वार्ड नंबर 45 में आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों में करीब पांच हजार की आबादी निवास करती है। वार्ड नंबर 45 के लोगों का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी समस्या जलजमाव है। अधिकतर जगहों पर नाले टूटे हैं। इस कारण जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है और बिना बारिश के ही सड़कों पर पानी लगा रहता है। वार्ड 45 के राजेश कुमार व विजय कुमार ने कहा कि हम लोग सालोंभर जलजमाव से परेशान रहते हैं। मोहल्ले की सड़कें भी जर्जर हो चुकी हैं। नालों के स्लैब अधिकतर जगहों पर टूटे हुए हैं। लोग इसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। यहां के नालों पर बने स्लैब को बारिश से पहले मरम्मत कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां नाला नर्मिाण की शुरुआत हुई थी, लेकिन कई महीनों से इसका काम रुका है। बारिश से पहले नाले का नर्मिाण जरूरी है। उड़ाही के साथ नियमित सफाई की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि वार्ड 45 का बलभद्रपुर, नवीटोलिया, सुंदरवन आदि मोहल्लों में जलजमाव लोगों के लिए अभिशाप बना हुआ है। यह दर्द लोग सालों से झेल रहे हैं। वार्ड पार्षद बदलते रहे, लेकिन वार्ड 45 के लोगों के लिए जलजमाव आज भी चुनौती बनी हुई है। बरसात के मौसम में यह कॉलोनी पूरी तरह डूबी रहती है। यहां सड़क व नाले का फर्क मिट जाता है। गंदे पानी में कचरा उपलाता रहता है। चारों ओर नारकीय हालत बनी रहती है। कई घरों में दूषित पानी पहुंच जाता है। वैसे तो यहां की सभी गलियों में जलजमाव रहता है, लेकिन नवटोलिया की हालत सबसे खराब रहती है।

बारिश आने पर चिंतित हो जाते हैं लोग : चट्टी चौक से बलभद्रपुर नवटोल जाने वाली मुख्य सड़क पर बरसात में भारी जलजमाव हो जाता है। बरसात का नाम सुनकर ही यहां के लोग चिंतित हो जाते हैं। यहां के निवासी मुकेश कुमार रामजी कुमार आदि कहते हैं कि इस कॉलोनी में एक भी सड़क और नाला कायदे से नहीं बना है। किसी की लेवलिंग ठीक नहीं है। गुणवत्तापूर्ण सड़क व नाला नर्मिाण नहीं किया गया है। कोई नाला सड़क से ऊंचा है तो कोई नीचा। ऐसे में कॉलोनी से पानी बाहर निकल ही नहीं पाता है। सालोंभर जलजमाव की यह मुख्य वजह है। हर बरसात में लोग जलजमाव के इस दर्द को झेलते रहे हैं। सभी लोग पंजाबी कॉलोनी के सामने वाली मुख्य सड़क से ही गुजरते हैं। कॉलोनी से नालियों का पानी बाहर नहीं निकलने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है।

पूर्व वार्ड पार्षद सह नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति सदस्य नंदनी कुमारी, विजय कुमार, राहेश राय, नीलेश कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, महालक्ष्मी देवी, शिव शंकर झा व राम लाल कर्ण बताते हैं कि पहले से एरिया का फैलाव काफी बढ़ गया है। गली नंबर एक से शुरू होकर बैतल चौक, पासवान चौक, गंडक बांध व उर्दू सरकारी स्कूल तक हमारे वार्ड का फैलाब है। वार्ड की आबादी अभी पांच हजार से अधिक हो गयी है, फिर भी नगर निगम इस वार्ड की स्थिति पर गंभीरता से ध्यान नहीं देता है। जब इस वार्ड को आदर्श घोषित किया गया था और उस समय जो फीडबैक मिले थे वे काम अब तक पूरे नहीं हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।