सरैया में सातवें पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ
सरैया में सीडीपीओ उर्वशी कुमारी ने सातवें पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया। यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों के पोषण में सुधार लाने के लिए जनभागीदारी से जागरूकता...

सरैया। प्रखंड क्षेत्र में सातवें पोषण पखवाड़ा का मंगलवार को सीडीपीओ उर्वशी कुमारी ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई। सीडीपीओ ने बताया कि 22 अप्रैल तक चलने वाले पखवाड़े के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरी और छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण में अपेक्षित सुधार लाने के लिए जनभागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर जन आंदोलन का रूप दिए जाने का प्रयास किया जाना है। इसमें पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों को स्वयं पंजीकरण के लिए प्रचार-प्रसार, सी-सैम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, पोषण ट्रैकर पर सभी घरों का सर्वे आदि कार्यों को किया जाना है। कार्यक्रम में सेविकाओं, सहायिकाओं एवं पोषण क्षेत्र की लाभार्थियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।