एसडीएम से की अवैध कब्जे हटाने की मांग
-नगऊ के ग्रामीणो ने एसडीएम को बताया कि डीएम के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाईताया कि डीएम के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई चकराता, संवाददाता। तहस

तहसील के ग्राम नगऊ के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी चकराता योगेश मेहरा से मुलाकात कर गांव की गोचर बंजर भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की। उन्होंने 14 मई 2024 को जिलाधिकारी देहरादून को सौंपे गए शिकायती पत्र का हवाला देते हुए इस मामले में त्वरित जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि यह मुद्दा पूर्व में भी प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था। उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा 28 मई 2024 को जारी एक पत्र के माध्यम से ग्राम नगऊ की गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। बताया कि इन निर्देशों के बाद भी इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। जहां जहां अवैध कब्जा पाया गया है, वहां नोटिस जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी से मिलने वालों में संजय तोमर, अनिल तोमर, अरुण तोमर, ऋषभ तोमर, सचिन वर्मा, वीरेंद्र सिंह, आलम सिंह, खजान दास, केसर सिंह तोमर, कृपाल दास आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।