BJP, RSS conspiring to portray Patel and Nehrus relations as non cordial mallikarjun Kharge BJP-RSS नेहरू और पटेल के संबंधों को एक-दूसरे के खिलाफ दिखाने का षडयंत्र कर रहे, खरगे के आरोप, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़BJP, RSS conspiring to portray Patel and Nehrus relations as non cordial mallikarjun Kharge

BJP-RSS नेहरू और पटेल के संबंधों को एक-दूसरे के खिलाफ दिखाने का षडयंत्र कर रहे, खरगे के आरोप

मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से कई राष्ट्रीय नायकों को लेकर एक सोचा समझा षड्यंत्र चलाया जा रहा है।

Pramod Praveen भाषा, अहमदाबादTue, 8 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
BJP-RSS नेहरू और पटेल के संबंधों को एक-दूसरे के खिलाफ दिखाने का षडयंत्र कर रहे, खरगे के आरोप

कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत का उल्लेख करते हुए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा कि सत्तारूढ़ दल की "धार्मिक ध्रुवीकरण और विभाजन की राजनीति" का मुकाबला पटेल के मार्ग का अनुसरण करते हुए करेगी। अहमदाबाद के 'सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक' केंद्र में आयोजित विस्तारित कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस ने पूर्व उप प्रधानमंत्री की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रस्ताव भी पारित किया।

बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, "आज, हमने ऐतिहासिक सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक पर एक विस्तारित कार्य समिति की बैठक की। यह बैठक पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि इस वर्ष महात्मा गांधी के कांग्रेस की अध्य़क्षता की 100वीं वर्षगांठ और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सरदार पटेल को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया, "आज धार्मिक ध्रुवीकरण और सांप्रदायिकता की विचारधारा देश को नफरत की खाई में धकेल रही है। इसलिए, एक बार फिर कांग्रेस पार्टी धार्मिक ध्रुवीकरण के उन्माद से लड़ते हुए 'लौह पुरुष' सरदार पटेल का दृढ़ता से अनुकरण करने को लेकर दृढ़ संकल्पित है।"

BJP-RSS पर तीखा हमला

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से कई राष्ट्रीय नायकों को लेकर एक सोचा समझा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी और यह हास्यास्पद है कि आज इस संगठन के लोग सरदार पटेल की विरासत पर दावा करते हैं। खरगे ने यह दावा भी किया कि आज सांप्रदायिक विभाजन के जरिये देश के बुनियादी मसलों से ध्यान भटकाया जा रहा है और सामंती एकाधिकार संसाधनों पर क़ब्ज़ा करते हुए शासन को नियंत्रित करने की राह पर हैं।

उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है। पार्टी के अधिवेशन से एक दिन पहले उन्होंने कहा, "यह साल महात्मा गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी है। दिसंबर 1924 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी मेरे गृह राज्य कर्नाटक के बेलंगाव कांग्रेस अधिवेशन में अध्यक्ष बने थे। यह शताब्दी समारोह हमने 26 दिसंबर को कर्नाटक में मनाया।’’

सरदार पटेलजी की 150वीं जयंती

उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि गुजरात की धरती पर पैदा हुई तीन महान हस्तियां दादा भाई नौरोजी, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे। उनका कहना था, "गांधी जी ने हमें अन्याय के खिलाफ सत्य और अहिंसा का हथियार दिया। ये इतना मजबूत वैचारिक हथियार है कि इसके सामने कोई ताकत टिक नहीं सकती।" कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इसी साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेलजी की 150वीं जयंती है। जवाहर लाल नेहरू नेहरू जी उनको “भारत की एकता का संस्थापक” कहते थे। उनकी 150 वीं जयंती हम लोग देश भर में पूरे उल्लास से मनाएँगे।”

ये भी पढ़ें:शिक्षकों की सेवा रहे जारी, बंगाल मामले में राहुल गांधी की राष्ट्रपति को चिट्ठी
ये भी पढ़ें:दिसंबर से पहले कर्नाटक में सिद्धारमैया की जगह नया CM, डीके के करीबी MLA का दावा
ये भी पढ़ें:'इतना ख्याल रखना बड़ी बात है, पहली बार…'; कांग्रेस MLA ने की CM सैनी की तारीफ

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से कई राष्ट्रीय नायकों को लेकर एक सोचा समझा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। खरगे ने कहा कि 140 सालों से देश में सेवा और संघर्ष के गौरवशाली इतिहास वाली कांग्रेस पार्टी के खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है। उनका कहना था, "ये काम वे लोग कर रहे है जिनके पास अपनी उपलब्धियां दिखाने को कुछ भी नहीं है। आजादी की लड़ाई में अपना योगदान बताने को कुछ भी नहीं है।"

दोनों नायकों के एक दूसरे के खिलाफ बता रहे BJP-RSS के लोग

उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, "वे सरदार पटेल और पंडित नेहरू के संबंधों को ऐसा दिखाने का षडयंत्र करते हैं जैसे दोनों नायक एक दूसरे के खिलाफ थे। जबकि सच्चाई ये है कि वो एक सिक्के के दो पहलू थे। तमाम घटनाएं और दस्तावेज इनके मधुर संबंधों की गवाह हैं।" उन्होंने कहा, "नेहरू जी से सरदार कितना स्नेह करते थे, आप इससे समझ सकते हैं। 14 अक्तूबर 1949 को सरदार पटेल ने कहा था कि पिछले दो कठिन सालों में नेहरूजी ने देश के लिए जो अथक परिश्रम किया है, वो मुझसे अधिक अच्छी तरह कोई नहीं जानता है। मैंने इस दौरान उनको भारी भरकम उत्तरदायित्व के भार के कारण बड़ी तेजी के साथ बूढे होते देखा है।”

उन्होंने कहा, "साथियों, सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी। उन्होंने तो आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन हँसी आती है कि आज उस संगठन के लोग सरदार पटेल की विरासत पर दावा करते हैं।" खरगे ने इस बात पर जोर दिया, "सरदार पटेल साहेब हमारे दिलों में बसे हैं, विचारों में बसे हैं। हम उनकी विरासत को आगे बढा रहे हैं।"उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।

खरगे ने कहा, "कांग्रेस को अपने 140 साल के इतिहास में जिन प्रांतों से सबसे अधिक शक्ति मिली उसमें गुजरात अव्वल है। आज हम फिर से यहां प्रेरणा औऱ शक्ति लेने आए हैं। हमारी असली शक्ति हमारी देश की एकता और अखंडता और सामाजिक न्याय की विचारधारा है।" उनका कहना था, " लेकिन आज उस विचारधारा को आगे बढाने के लिए जरूरी है कि हम सबसे पहले खुद को मज़बूत करें। अपने संगठन को मज़बूत करें। "