दो जानी दुश्मनों को साथ लाया पाकिस्तान, राहुल गांधी की राष्ट्रपति को चिट्ठी; टॉप 5 न्यूज
- राहुल गांधी ने 7 अप्रैल की तारीख वाले अपने पत्र में कहा कि वे पश्चिम बंगाल में हजारों योग्य स्कूली शिक्षकों के मामले में दखल देने के लिए राष्ट्रपति को यह चिट्ठी लिखी है।

पाकिस्तान ने दो कट्टर दुश्मनों यानी अमेरिका और चीन को एक मंच पर ला कर खड़ा कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर बंगाल के शिक्षकों के मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:
1. दो जानी दुश्मनों को एकसाथ ले आया पाकिस्तान, खनिज शिखर सम्मेलन के बहाने क्या प्लान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक और चीन समेत कई देशों से बढ़ते व्यापार युद्ध के बीच पाकिस्तान ने दो कट्टर दुश्मनों यानी अमेरिका और चीन को एक मंच पर ला खड़ा किया है। दरअसल, पाकिस्तान ने अपनी खानों और खनिज क्षेत्र में निवेश के लिए अमेरिका, चीन और सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडलों के साथ मंगलवार को इस्लामाबाद में एक शिखर सम्मेलन की शुरुआत की है, जिसमें अधिकारियों को अरबों डॉलर के निवेश की उम्मीद है। इस आयोजन का उद्देश्य पाकिस्तान के तांबा, सोना, लिथियम और अन्य खनिजों के विशाल भंडार को दुनिया के सामने लाना है। साथ ही लंबे समय से उपेक्षित इस क्षेत्र में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है। पढ़ें पूरी खबर…
2. वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में बवाल, मुर्शिदाबाद में सड़कों पर आगजनी; पत्थरबाजी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर क्षेत्र में मंगलवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर कानून के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, जब उन्होंने सड़क जाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिससे टकराव शुरू हो गया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की, उन्हें आग के हवाले कर दिया और पथराव भी किया। पढ़ें पूरी खबर…
3. शिक्षकों की सेवा रहे जारी, बंगाल मामले में राहुल गांधी की राष्ट्रपति को चिट्ठी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह पश्चिम बंगाल के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों से जुड़े मामले में दखल दें और सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें कि निष्पक्ष तरीकों से चुने गए उम्मीदवारों को सेवा जारी रखने की अनुमति मिले। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति को बृहस्पतिवार को अमान्य करार देते हुए उनकी चयन प्रक्रिया को ‘त्रुटिपूर्ण’ करार दिया था। पढ़ें पूरी खबर…
4. दिल्ली में केजरीवाल ने काटा था जिस नेता का टिकट, गुजरात में दी बड़ी जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी ने गुलाब सिंह यादव को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है। गुलाब सिंह ने भी पार्टी की ओर से मिली इस नई जिम्मेदारी के लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया है। गुलाब सिंह यादव वही शख्स हैं जिसका पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट काटा था। अब उन्हें गुजरात में नई कमान सौंपी गई है। गुजरात का सह प्रभारी बनाए जाने पर गुलाब सिंह यादव ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि लगता है गुजरात से कोई पुराना नाता है -शुक्रिया अरविंद केजरीवाल। सर आप ने मुझ पर फिर से भरोसा दिखाया मैं हर संभव प्रयास करूंगा। पढ़ें पूरी खबर…
5. केकेआर के खिलाफ लखनऊ ने खूब बरसाए रन, आईपीएल में बना डाला खास रिकॉर्ड
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उसने आईपीएल का दूसरा हाइएस्ट टोटल बना डाला। लखनऊ सुपर जायंट्स का सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 257 रन का है। यह स्कोर लखनऊ ने आईपीएल 2023 में बनाया था। तब उसके सामने पंजाब किंग्स की टीम थी। आज के मैच में लखनऊ के लिए ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी। एडेन मारक्रम और मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के बाद निकोलस पूरन ने भी अपना दम दिखाया। इसकी बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…