नरेंद्र रौतेला बने उत्तराखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना के जिला समन्वयक
खटीमा,संवाददाता। उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना लैब ऑन व्हील्स कार्यक्रम के द्वितीय चरण के सफल संचालन हेतु नरेंद्र सिंह रौतेला पीएम श्री अट

खटीमा,संवाददाता। उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना लैब ऑन व्हील्स कार्यक्रम के द्वितीय चरण के सफल संचालन के लिए नरेंद्र सिंह रौतेला पीएम श्री अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा को नामित किया गया है। रौतेला जिला ऊधमसिंह नगर के विद्यालयों में इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए जिला समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। रौतेला ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने अगस्ता इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना लैब ऑन व्हील्स मोबाइल साइंस लैब के द्वितीय चरण में जिला ऊधम सिंह नगर के 20 विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के ग्रामीण एवं क्षेत्र के विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशालाओं को और मजबूती देने और विज्ञान शिक्षा को पूरक बनाने के साथ-साथ विज्ञान को लोकप्रिय बनाना, विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा देना, प्रदर्शनी मॉडल गतिविधियां के माध्यम से जीव विज्ञान रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान तथा गणित पाठ्यक्रम के अनु भावात्मक कौशल विकास करना और व्यावहारिक शिक्षा को प्रोत्साहित करना शामिल है। नई शिक्षा नीति के तहत इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 8 अप्रैल 2025 को देहरादून में किया जा चुका है बहुत जल्द जनपद ऊधम सिंह नगर में इस कार्यक्रम में चयनित विद्यालयों में यह कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे लाभान्वित होंगे। इसके तहत जनपद को एक वैन दी गई है जो लैब के रूप में कार्य करेगी जिसके माध्यम से समय-समय पर विज्ञान मेले प्रदर्शनी आदि का आयोजन भी किया जाएगा l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।