Fraud Gang Member Arrested for Bank Account Theft मृतक महिला के खाते से एटीएम बनवाकर निकाले पैसें, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFraud Gang Member Arrested for Bank Account Theft

मृतक महिला के खाते से एटीएम बनवाकर निकाले पैसें

झबरेड़ा,संवाददाता। पुलिस ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 14 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
मृतक महिला के खाते से एटीएम बनवाकर निकाले पैसें

पुलिस ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के साथ ही पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि इसी 8 अप्रैल को ग्राम बेहडेकी सैदाबाद निवासी सुनील कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी माता की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी। ऐसे में किसी ने धोखाधड़ी कर उनकी माता के खाते में पड़े करीब नौ लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने बैंक दस्तावेजों तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर बैंक कर्मचारी जतिन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में जतिन निवासी कोठी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून ने बताया कि उसने अपने साथियों यशपाल निवासी पंजाबी कॉलोनी थाना कोतवाली सदर सहारनपुर हाल निवासी गोल कोठी हरिपुर कला, फिरोज निवासी पटेल नगर देहरादून के साथ मिलकर फर्जी एटीएम बनवाकर उनके खाते से 8,92,427 रुपए निकाले थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।