फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने वाला आरोपी दबोचा
नैनीताल में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत दिलाने के प्रयास में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहले से एक आरोपी जेल में है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। यह मामला तब शुरू हुआ जब एक...

नैनीताल, संवाददाता। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आरोपी को जमानत दिलाने के प्रयास में शामिल एक और व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। मामले में अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, मेरठ उत्तर प्रदेश के टीपी नगर क्षेत्र के मुल्ताननगर निवासी राहुल गर्ग, पूर्व में एक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने के मामले में पांच वर्ष की सजा काट रहा है। बीते वर्ष राहुल गर्ग ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसमें उसके साथी रवि कुमार जैन ने दो जमानती प्रस्तुत कर उसे जमानत दिलाई थी। दस्तावेजों की में वह फर्जी पाए गए। इस संबंध में तल्लीताल पुलिस ने जनवरी में रवि कुमार जैन समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने बीते माह रवि कुमार जैन को मेरठ से गिरफ्तार किया। वहीं, रविवार को दूसरे आरोपी रविंद्र पाल सिंह को एसआई सतीश उपाध्याय ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।