डॉ भीमराव आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत : महाप्रबंधक
पिपरवार क्षेत्र में कोल इंडिया एसी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता कामेश्वर राम ने की, जबकि मुख्य अतिथि संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर...

पिपरवार, संवाददाता। भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती कोल इंडिया एसी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन सिस्टा के बैनर तले पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के आंबेडकर चौक पर समारोहपूर्वक मनाई गई। इसकी अध्यक्षता सिस्टा के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव कामेश्वर राम और संचालन उमेश मेहता ने किया। इस जयंती की शुरुआत पिपरवार क्षेत्र में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी भारतवासियों को बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। इसके साथ ही रवीन्द्र नाथ सिंह, सतीश कुमार पांडेय, निर्मल सिंह, मुरारी पाठक, रामु गोप, एरिया सिक्युरिटी आफिसर हेमचंद्र महतो, कामेश्वर राम, गंगा राम, बाबुलाल राम, उमेश मेहता समेत अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टा के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव कामेश्वर राम, बाबूलाल राम, कौशल प्रसाद, ललेंदर कुमार, लखेश्वर लाल, नागेश्वर राम, रमेश राम, हिमांशु चटर, गंगाराम, सहेद्र कुमार, रोहित कुमार, बखौरी राम, सुरेंद्र राम, उमेश मेहता, दीपक कुमार राम, मुंशी राम, जेम्स उरांव, बासुदेव प्रजापति, जगदीश गंझू, जुगेश उरांव, टिकेश्वर ठाकुर, तीरथ पासवान, ललिंद्र कुमार, गणेश रविदास, राज किशोर बैठा, बासुदेव गंझू, बसंत कुमार, रमेश राम, अनिल राम, देवनाथ राम, बच्चन राम, राजा उर्फ पप्पू समेत अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।