एबीवीपी का रक्तदान स्वास्थ्य जांच शिविर
रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।...

रांची, विशेष संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रांची महानगर की ओर से बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को रांची स्थित बोरिया पंचायत भवन में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और रक्तदान में भी योगदान दिया। रांची महानगर मंत्री तुषार दुबे ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर भारत के संविधान के शिल्पकार व आधुनिक भारत के प्रेरणा के केंद्र हैं, हम युवाओं को बाबा साहेब के समाज में उल्लेखनीय कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में बोरिया पंचायत के गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। शिविर के संचालन में विद्यार्थी परिषद के अनिकेत सिंह, रोशनी मुंडा, सृष्टि पाठक, आदर्श शर्मा, कुमकुम गुप्ता, अंशुल व अन्य कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।