नैनीताल में आंबेडकर जयंती पर निकाली शोभायात्रा
नैनीताल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शिल्पकार सभा ने शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया। तल्लीताल स्थित दर्शनघर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया...

नैनीताल, संवाददाता। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को शिल्पकार सभा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसकी शुरुआत डीएसए मैदान से निकाली गई शोभायात्रा से हुई। जिसमें सभा के सदस्यों के साथ स्कूली बच्चों और नगरवासियों ने भाग लिया। शोभायात्रा के समापन पर तल्लीताल स्थित दर्शनघर पार्क में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही देश और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया गया।
इसके बाद डॉ. आंबेडकर भवन, तल्लीताल में सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही केक काटकर आंबेडकर जयंती का उत्सव मनाया। इसके बाद स्व. नंद प्रसाद साह की स्मृति में चित्रकला व स्व. प्रीतम पाल सिंह की स्मृति में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इसके अलावा नैनीताल के चार कोच मुखर्जी निर्वाण, एनएस बिष्ट, नवीन टम्टा एवं अजय कुमार को खेल क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया। चित्रकला सब जूनियर वर्ग में रितिका बिष्ट पहले, जूनियर वर्ग में आराध्या जलाल पहले, सीनियर वर्ग में कामाक्षी शाक्य पहले स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में शुभांगिनी कौशिक पहले, सीनियर वर्ग में राफिया रफत पहले स्थान पर रहे। यहां मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व विधायक नारायण पाल, चेतन अहूजा, शिल्पकार सभा अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा, गिरीश आर्या, पीआर आर्या, यशोदा प्रसाद, केएल आर्या, नरेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, अनिल गोरखा, ऊषा कनौजिया, राजेश लाल, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, कैलास गोरखा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।