Lightning wreaked havoc on the same family in Bihar husband wife and daughter died due to lightning बिहार में एक ही परिवार पर टूटा वज्रपात का कहर, बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटी की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Lightning wreaked havoc on the same family in Bihar husband wife and daughter died due to lightning

बिहार में एक ही परिवार पर टूटा वज्रपात का कहर, बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटी की मौत

जहानाबाद में वज्रपात होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें पति-पत्नी और 18 साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं रोहतास में बिजली गिरने से दो किसान बुरी तरह झुलस गए। जिनका इलाज जारी है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, जहानाबाद/रोहतासMon, 14 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में एक ही परिवार पर टूटा वज्रपात का कहर, बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटी की मौत

बिहार में वज्रपात से मौतों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहानाबाद में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में सोमवार की शाम को घटना घटी। जब आसमान बरसी आफत ने पति -पत्नी और 18 साल की बेटी की जान ले ली। दरअसल बारिश से बचने के लिए खेत में ही पुआल के टाल में तीनों लोग छिपे हुए थे। इसी दौरान अचानक वज्रपात गिरने से तीनों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

वहीं रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के कारन गांव में सोमवार की दोपहर खेत में काम कर रहे दो किसान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नोखा पहुंचाया। जानकारी के अनुसार अंकित कुमार और अजय शंकर कुमार खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। पानी के साथ तेज गर्जन होने लगी। जिसे देख सभी किसान इधर-उधर भागने लगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में खराब मौसम से 63 लोगों की मौत, आंधी और वज्रपात बना काल
ये भी पढ़ें:बिहार में आंधी-वज्रपात के बाद ऐक्शन में नीतीश सरकार, सभी DM को मिला यह आदेश

इसी दौरान दौरान तेज आवाज तथा चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिसके चपेट में आकर दोनों किसान वहीं मूर्छित होकर गिर पड़े। आस-पास के लोगों ने जान जोखिम में डालकर घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को सूचित करते हुए अस्पताल पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र नोखा के चिकित्सक डॉ. सतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज चल रहा है। स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है।