Rudrapur Youth Deceived in Nigeria 9 Lakh Salary Dispute Leads to Legal Action नाइजीरिया में तीन महीने काम करा नहीं दी सैलरी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsRudrapur Youth Deceived in Nigeria 9 Lakh Salary Dispute Leads to Legal Action

नाइजीरिया में तीन महीने काम करा नहीं दी सैलरी

रुद्रपुर के हेमंत प्रकाश ने नाइजीरिया में काम करने के बाद 9 लाख रुपये की सैलरी न मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की। आरोपियों ने उसे धमकाया और भारत भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 14 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
नाइजीरिया में तीन महीने काम करा नहीं दी सैलरी

रुद्रपुर, संवाददाता। नाइजीरिया में रुद्रपुर निवासी एक युवक से तीन महीने काम करा सैलरी के 9 लाख रुपये नहीं दिए गए। रुपये मांगने पर आरोपियों ने उसे धमकाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशियाना होम्स किच्छा रोड रुद्रपुर निवासी हेमंत प्रकाश ने जिला सत्र न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हरिमाटी अपार्टमेंट रांची झारखण्ड निवासी खुशप्रीत कौर अरोरा (सीए), सिटी सेंटर राजकोट गुजरात निवासी पूजा सिंह (एचआर कंसल्टेंसी), आईआईटी कानपुर के पास कलनपुर निवासी सचिन त्रिवेदी (प्लांट मैनेजर) और जोसफ (मैनेजिंग डायरेक्टर) रिकोप्लास्टिक लिमिटेड नाइजीरिया से जुड़े हैं। आरोप है कि इन लोगों ने भारत में रहकर उसे विदेश में आकर्षक वेतन पर नौकरी का झांसा दिया। उसे अगस्त 2024 में नाइजीरिया बुलाकर कंपनी में फाइनेंस कंट्रोलर के पद पर नियुक्त किया। बताया कि उसने अगस्त से अक्तूबर 2024 तक पूरी ईमानदारी से काम किया, लेकिन कंपनी ने उसे बिना किसी पूर्व सूचना के टर्मिनेट कर दिया और करीब 10,800 अमेरिकी डॉलर (लगभग 9 लाख रुपये) की सैलरी नहीं दी। कंपनी ने लिखित में आश्वासन दिया कि 15 नवंबर तक सैलरी उसके बैंक खाते में भेज दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरोप है कि खुशप्रीत कौर ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर भारतीय कर्मचारियों की सैलरी रोक ली और उसे धोखे से भारत भेज दिया। जब उसने सैलरी मांगी तो उसे फोन पर धमकाया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 175(3) के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।