बाबा साहेब हमारे दिलों में जीवित हैं : स्वामी देवेन्द्र प्रकाश
गुरहागढ़ा लवागड़ा में चैत्र मेला समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मेला के सफल आयोजन पर चर्चा की गई और समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश का स्वागत किया गया। बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई...

बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के चैत्र मेला समिति गुरहागढ़ा लवागड़ा में सोमवार को समीक्षा बैठक की गई। बैठक में चैत्र मेला के सफल आयोजन पर विमर्श किया गया। वहीं समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश का स्वागत के साथ मेला के आयोजन में सराहनीय योगदान को लेकर आभार जताया गया। इस दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। स्वामी देवेन्द्र प्रकाश ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में चैत्र मेला जैसा आयोजन प्रेरणादायक है। वहीं बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि आज आंबेडकर हमारी दिलों में जीवित हैं और आज हमारी जो सामाजिक स्थिति है वह बाबा साहेब की बदौलत है। मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सचिव पनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष राजकुमार महतो और शंकर महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।