मुर्शिदाबाद हिंसा में ममता सरकार के खिलाफ गदरपुर में प्रदर्शन
भैरव सेना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने वक्फ कानून के तहत हो रही हिंसा पर चिंता जताई और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह मूकदर्शक बनी हुई है। डॉ. आर...

गदरपुर संवाददाता। भैरव सेना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। भैरव सेना के पदाधिकारियों ने नगर के मुख्य मार्ग पर ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रही हिंसा पर चिंता जताई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बंगाल में लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। राज्य सरकार इसको लेकर मूकदर्शक बनी हुई है। हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। मुख्य वक्ता डॉ. आर के महाजन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई दिनों से हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। बताया कि मुर्शिदाबाद में जेहादियों की भीड़ उग्र प्रदर्शन के दौरान हरगोविंद दास और उनके पुत्र की घर में घुसकर धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी है। इससे आक्रोशित भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग पर जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर पश्चिय बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। डॉ़ महाजन ने केंद्र सरकार से ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति लगाने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता सौरभ सैनी व संचालन अमित ढींगरा ने किया। इस अवसर पर डॉ़ आर के महाजन, सौरभ सैनी, आशीष टम्टा, गोपाल कश्यप, सोनू निषाद, प्रमोद चंद्रा, हिमेश सिंह, लक्ष्मण पासी, प्रिंस कश्यप, सोनू भारद्वाज,कपिल, तेजप्रकाश कश्यप आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।