Dr B R Ambedkar Jayanti Celebrated in Chatra with Officials Paying Tribute डीसी ने पोस्ट ऑफिस चौंक पहुंच बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsDr B R Ambedkar Jayanti Celebrated in Chatra with Officials Paying Tribute

डीसी ने पोस्ट ऑफिस चौंक पहुंच बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमन

डीसी ने पोस्ट ऑफिस चौंक पहुंच बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमनडीसी ने पोस्ट ऑफिस चौंक पहुंच बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया न

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 14 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
डीसी ने पोस्ट ऑफिस चौंक पहुंच  बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमन

चतरा, प्रतिनिधि। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर डीसी रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम समेत अन्य अधिकारियों ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौंक स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। डीसी ने जिलेवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामना दी। मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब संविधान निर्माता, महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। देश को ऐसा संविधान दिया, जिसमें समाज के सभी जातियों, वर्गों और धर्मों के लोगों को समान अवसर दिए गए हैं। हम सभी को बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। डीसी ने अनुसूचित जाति छात्रावास का किया निरीक्षण

माल्यार्पण के पश्चात डीसी चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र के ही कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। बच्चों के साथ संवाद करते हुए उनहोंने उनके साथ क्रिकेट भी खेला, जिससे बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया। इस मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, अंचल अधिकारी चतरा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।