खगड़िया : बंगाल में हो रहे अत्याचार पर विहिप ने जताई चिंता
खगड़िया में विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा और हिंदुओं के पलायन पर चिंता जताई। विहिप के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी शर्मनाक है, और उन्होंने...

खगड़िया, एक प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही लगातार हिंसा और हिंदुओं के पलायन पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने सोमवार को बैठक कर चिंता व्यक्त की। इस मुद्दे को लेकर शहर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक त्वरित बैठक की। जिसमें विहिप के प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख नितिन कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने के बाद भी ममता बनर्जी की रहस्यमय चुप्पी शर्मनाक, घोर निंदनीय और कष्टदायक है। ममता सरकार अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के नाम पर हिंदुओं की सुरक्षा से लगातार समझौता करती आ रही हैं। आज उनकी छवि एक आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो चुकी है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है। जो जिन्ना कर रहे थे वो ममता बनर्जी कर रही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस के हाथ वैसे ही बांध रखे हैं जैसे कश्मीर में सेना के हाथ बांधे हुए थे। वहीं विहिप के जिला मंत्री संजय वर्मा ने केंद्र सरकार से राज्य में पहले हिंसा को तुरंत रोकने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, बजरंग दल के जिला सह संयोजक अभिमन्यु कुमार, नगर मंत्री संजय कुमार सिंह, मंदिर के पुरोहित उमेश्वर पाठक, विनोद कुमार, रंजीत सिन्हा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।