Severe Rain and Hailstorm Hits Tikari Causing Crop Damage and Waterlogging टिकारी: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से परेशानी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSevere Rain and Hailstorm Hits Tikari Causing Crop Damage and Waterlogging

टिकारी: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से परेशानी

टिकारी में सोमवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में रखी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ। जल निकासी की कमी के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया। किसान बेमौसम बरसात से प्रभावित हुए हैं और सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 14 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
टिकारी: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से परेशानी

टिकारी में सोमवार की दोपहर तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। दोपहर दो बजे हुई पहली बारिश का रिकार्ड 17.8 एमएम दर्ज किया गया। हालांकि रुक - रुक कर बारिश लगातार हो रही थी। बारिश से खेत - खलिहान में कटनी के बाद रखी गेहूं की फसल को नुकसान की खबर है। शहर से लेकर ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव हो गया। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने की वजह से टिकारी नगर परिषद् क्षेत्र में अक्सर बारिश के बाद लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है। कई जगह पर बेतरतीब तरीके से नाली बना दिया गया है तो कई स्थानों पर नाली भरा पड़ा है। हालांकि सफाई पर लाखों रुपये खर्च किया जाता है। केसपा के किसानों ने कहा कि, बेमौसम बरसात एवं ओला पड़ने से केसपा एवं आसपास के गांवों में रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने सरकार से किसानों के लिए उचित मुआवजा की मांग किया है।

वर्फ का टुकड़ा चुनते दिखे लोग

काफी समय के बाद टिकारी में हुई ओलावृष्टि के बाद बच्चे और युवा सड़क पर दिखे। ओला को कैमरे में कैद करने से लेकर उसे जमा करते दिखे। किसी ने हाथों में वर्फ के टूकड़े को तो किसी ने कटाेरे में रखकर फोटो क्लिक की। अनेको वीडियो और फोटो विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर आपलोड किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।