जन शिकायत समाधान कार्यक्रम कल
एक प्रतिनिधि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड रांची के आदेश पर 16 अप्रैल को शहर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आहूत है।

रामगढ़। एक प्रतिनिधि.महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड रांची के आदेश पर 16 अप्रैल को शहर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आहूत है। जन शिकायत समाधान शिविर छावनी परिषद मैदान में 11 बजे दिन से आयोजित होगा। शिविर में पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे। शिविर में रामगढ़ जिला के आम नागरिक अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिसका निष्पादन त्वरित गति से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा। ऐसे मामले जिसका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकेगा। वैसे शिकायतों का निष्पादन एक निर्धारित समयावधि के अन्दर किया जाएगा। संबंधित सूचना पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने जारी की है। कहा है कि रामगढ़ पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।