Police Recover 36 Lost Items for Tourists in Laxman Jhula Area वैशाली का खोया सामान ढूंढकर लौटाया, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPolice Recover 36 Lost Items for Tourists in Laxman Jhula Area

वैशाली का खोया सामान ढूंढकर लौटाया

लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने एक माह में 36 पर्यटकों के खोए सामान को वापस लौटाया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि खोया-पाया स्क्वाड का गठन किया गया है। हाल ही में, नोएडा से आई वैशाली का बैग खो गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 14 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
वैशाली का खोया सामान ढूंढकर लौटाया

लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने एक माह के भीतर 36 पर्यटकों के थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खोए सामान को ढूंढकर लौटाया है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक, थाना क्षेत्र में तीन खोया-पाया स्क्वाड का गठन किया गया है। इसमें छह पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। बीते रविवार को नोएडा से यहां वीकेंड पर घूमने पहुंची वैशाली का बैग खो गया था। इसमें उसका आईपैड समेत कई कीमती सामान थे। उन्होंने गरुड़चट्टी पुलिस चौकी में शिकायत की। जिस पर खोया-पाया स्क्वाड एक्टिव हुई। चार घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार वैशाली का न सिर्फ खोया बैग तलाश लिया गया, बल्कि उसमें सभी सामान सुरक्षित सुपुर्द भी किया गया, जिसपर वैशाली के चेहरे पर मुस्कान छाई रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।