वैशाली का खोया सामान ढूंढकर लौटाया
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने एक माह में 36 पर्यटकों के खोए सामान को वापस लौटाया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि खोया-पाया स्क्वाड का गठन किया गया है। हाल ही में, नोएडा से आई वैशाली का बैग खो गया,...

लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने एक माह के भीतर 36 पर्यटकों के थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खोए सामान को ढूंढकर लौटाया है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक, थाना क्षेत्र में तीन खोया-पाया स्क्वाड का गठन किया गया है। इसमें छह पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। बीते रविवार को नोएडा से यहां वीकेंड पर घूमने पहुंची वैशाली का बैग खो गया था। इसमें उसका आईपैड समेत कई कीमती सामान थे। उन्होंने गरुड़चट्टी पुलिस चौकी में शिकायत की। जिस पर खोया-पाया स्क्वाड एक्टिव हुई। चार घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार वैशाली का न सिर्फ खोया बैग तलाश लिया गया, बल्कि उसमें सभी सामान सुरक्षित सुपुर्द भी किया गया, जिसपर वैशाली के चेहरे पर मुस्कान छाई रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।