सऊदी अरब से भारत को फिर मिला झटका, PM मोदी ने किसे अपने हाथों से पहनाए जूते; टॉप 5 न्यूज
- सऊदी अरब की सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए भारत के प्राइवेट हज कोटे में अचानक 80 फ़ीसदी तक की कटौती कर दी है। इस कदम पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरी चिंता जताई है।

सऊदी अरब ने पिछले दो हफ्ते के अंदर तीसरा बड़ा झटका दिया है। पहले भारत समेत 14 देश पर अस्थाई रूप से वीजा प्रतिबंध लगाने के बाद पिछले हफ्ते सऊदी अरब में उन विदेशियों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का फरमान सुनाया था जो उमराह करने के लिए वैध वीजा लेकर सऊदी अरब पहुंचे थे। अब सऊदी ने भारत के प्राइवेट हज कोटे में कटौती कर दी है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद के बाद एक और जिले में हिंसा भड़क उठी है।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:
सऊदी अरब ने अब दिया तीसरा झटका, क्यों परेशान हो उठे महबूबा और उमर अब्दुल्ला
सऊदी अरब ने पिछले दो हफ्ते के अंदर तीसरा बड़ा झटका दिया है। पहले भारत समेत 14 देशों पर अस्थाई रूप से वीजा प्रतिबंध लगाया ताकि उमराह और हज के दौरान खलल न पड़े। उसके बाद पिछले हफ्ते उन विदेशियों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का फरमान सुनाया था, जो उमराह करने के लिए वैध वीजा लेकर सऊदी अरब पहुंचे थे। अमूमन लोग उमराह करने जाते थे और अवैध तरीके से लंबी अवधि तक वहां ठहर जाते थे ताकि हज करके लौटें। इससे मक्का में हज के दौरान काफी भीड़ हो जाती थी। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सऊदी अरब सरकार ने एक और सख्त कदम उठाते हुए भारत के प्राइवेट हज कोटे में अचानक 80 फीसदी तक की कटौती कर दी है। पढ़ें पूरी खबर…
वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद के बाद एक और जिले में हिंसा, आगजनी-तोड़फोड़
पश्चिम बंगाल में नए वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ला रहा। मुर्शिदाबाद के बाद राज्य के एक और जिले में हिंसा हुई है। 24 परगना में सोमवार को पुलिस से इंडियन सेकुलर फ्रंट (IS) के कार्यकर्ता भिड़ गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की। आईएसएफ के समथकों का जिले के भांगर इलाके में पुलिस के साथ टकराव हुआ। इस दौरान कई लोग घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले के आग के हवाले कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…
कौन हैं हरियाणा के रामपाल कश्यप, जिन्हें PM मोदी ने खुद पहनाए जूते और क्यों?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर हरियाणा के हिसार में राज्य के पहले एयरपोर्ट यानी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इस जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नष्ट करने वाली पार्टी बन गई है। इसके बाद प्रधानमंत्री यमुना नगर पहुंचे, जहां उन्होंने रामपाल कश्यप नाम के एक शख्स को जूता पहनाकर सम्मानित किया। पढ़ें पूरी खबर…
राम मंदिर के शिखर का निर्माण भी पूरा, विधि विधान से पूजा के बाद कलश स्थापित
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर का निर्माण सोमवार को पूरा हो गया। विधि विधान से पूजन के बाद भूमि की सतह से 161 फिट ऊंचे इस शिखर पर कलश स्थापित कर दिया गया है। सोमवार की सुबह सवा नौ बजे पूजन शुरू होकर करीब 10.30 बजे तक चला। पूजन के बाद क्रेन टावर के सहारे पूजित कलश को शिखर के ऊपर ले जाकर स्थापित किया गया। इसके पहले तीर्थ क्षेत्र के पुरोहित आचार्य दुर्गा प्रसाद गौतम ने कलश का विधि विधान से पूजन कराया। पढ़ें पूरी खबर…
करुण नायर ने दिखा दिया किस मिट्टी के बने हैं; टीम इंडिया में मिलेगी जगह?
टेस्ट मैच में तिहरा शतक। सहवाग के बाद ये कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज। 7 साल पहले इंग्लैंड टूर पर टीम के साथ लेकिन सिर्फ बेंच पर ही बैठाया गया। वक्त साथ नहीं था। ऐसे टैलेंट को एक समय गुहार लगानी पड़ी कि क्रिकेट में उन्हें दूसरा मौका मिल जाए। निराश तो था लेकिन टूटा नहीं। कर्नाटक छोड़कर विदर्भ से खेलना शुरू किया। पिछले डोमेस्टिक सीजन में सबसे ज्यादा 863 रन ठोक दिए। उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रोफी की टीम में जगह मिलेगी। नहीं मिली। अब आईपीएल में उसने धमाल मचाया है। बात हो रही है करुण नायर की। अब मांग उठने लगी है कि नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना जाए। पढ़ें पूरी खबर…