संत कोलंबा में मनाई गई डॉ भीमराव की जयंती
हजारीबाग के संत कोलंबा महाविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बिमल रेवन ने की। वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर के योगदान पर विचार साझा किए।...

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। संत कोलंबा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 की ओर से सोमवार को भारतीय संविधान निर्माता, समाज सुधारक और महान चिंतक डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिमल रेवन ने की। विषय प्रवेश दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ राजकुमार चौबे ने कराया। वक्ता डॉ सरवर अली, डॉ मुकेश कुमार और प्रसनजीत ने डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व और उनके सामाजिक योगदान पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भीमराव अम्बेदकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों रिजा फातमा, सोनी कुमारी, स्वाति कुमारी, कुमकुम कुमारी, सोनिया कुमारी, सुष्मिता कुमारी आदि ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।