Government Outreach Program Jitendra Kumar Sonkar Reviews Development Projects in Bageshwar अपर सचिव सोनकर ने संवाद के माध्मय से सुनीं समस्याएं, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsGovernment Outreach Program Jitendra Kumar Sonkar Reviews Development Projects in Bageshwar

अपर सचिव सोनकर ने संवाद के माध्मय से सुनीं समस्याएं

नियोजन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव जितेंद्र कुमार सोनकर ने बागेश्वर में जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की और जनता से सीधे संवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 14 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
अपर सचिव सोनकर ने संवाद के माध्मय से सुनीं समस्याएं

नियोजन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव जितेंद्र कुमार सोनकर ने जिले का भ्रमण किया। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड बागेश्वर के ग्राम पंचायत ओखलीसिरौद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और आम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जानना था। सोनकर ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त किए। अपर सचिव ने कहा कि इस प्रकार के जन संवाद कार्यक्रम नीति निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जनता से सीधे मिलकर उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को समझना सरकार के लिए अत्यंत आवश्यक है। जोर देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योजनाओं का लाभ धरातल पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके। लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और क्षेत्र के विकास कार्यों में विभागों का पूर्ण सहयोग करें। जन संवाद कार्यक्रम से पूर्व, अपर सचिव सोनकर ने भनारतोली मनियाछीना गांव का भी दौरा किया।

वहां उन्होंने प्रगतिशील किसान अर्जुन मेहता और पंकज मेहता के कीवी बागवान, पॉलीहाउस और मुर्गीपालन इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को बड़े पैमाने पर कृषि कार्य करने और अन्य लोगों को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, चंदन रावत, कमल राणा, महेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजय पांडे, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती समेत विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।