AIIMS Jodhpur Recruitment 2025 for 51 posts selection by walk in interview know details jobs AIIMS Jodhpur Recruitment 2025: एम्स जोधपुर में निकली 51 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़AIIMS Jodhpur Recruitment 2025 for 51 posts selection by walk in interview know details jobs

AIIMS Jodhpur Recruitment 2025: एम्स जोधपुर में निकली 51 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

  • AIIMS Jodhpur Recruitment 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), जोधपुर ने विभिन्न नॉन- अकैडमिक जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
AIIMS Jodhpur Recruitment 2025: एम्स जोधपुर में निकली 51 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन

AIIMS Jodhpur Recruitment 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), जोधपुर ने विभिन्न नॉन- अकैडमिक जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए होगा। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 16 अप्रैल को बुलाया जाएगा और 17 अप्रैल 2025 को वॉक-इन-इंटरव्यू होगा। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।

वैकेंसी डिटेल्स-

1. एनोटाॅमी- 2 पद

2. बायोकेमिस्ट्री - 2 पद

3. बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी- 4 पद

4. सीमीएफएम- 5 पद

5. सीटीवीएस - 6 पद

6. एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म - 3 पद

7. गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी - 2 पद

8. जनरल मेडिसिन - 6 पद

9. अस्पताल प्रशासन - 2 पद

10. मेडिकल ऑन्कोलॉजी - 6 पद

11. न्यूरोलॉजी - 3 पद

12. ट्राॅमा एंड इमर्जेंसी- 10 पद

AIIMS Jodhpur Recruitment 2025 Notification Link

शैक्षणिक योग्यता-

एनएमसी से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस की डिग्री। एनोटाॅमी विभाग के लिए ह्यूमन एनोटाॅमी में एमएससी (M.Sc.) डिग्री। हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीए, एमएचए की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों ने 31 मार्च तक कंप्ल्सरी रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी कर ली हो।

ये भी पढ़ें:यूपीएससी ने निकाली 111 पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:यूकेएसएसएससी ने 416 पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 15 अप्रैल से करें अप्लाई

आयु सीमा-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 16 अप्रैल 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

डॉक्यूमेंट की लिस्ट-

1. फोटो के साथ एप्लीकेशन फॉर्म

2. आईडी कार्ड प्रूफ

3. जन्म प्रमाणपत्र

4. कक्षा 10वीं और 12वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

5. एमबीबीएस/एमएससी मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट

6. अटेंप्ट और इंटर्नशिप सर्टिफिकेट

7. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्ट्रेशन

8. एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (अगर हो तो)

9. FMGE सर्टिफिकेट (फॉरेन ग्रेजुएट्स के लिए)

10. कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपये सैलरी के रूप में दिए जाएंगे। पता- ई-क्लासरूम, 2nd फ्लोर, मेडिकल कॉलेज, एम्स जोधपुर।