UKSSSC Group C Recruitment 2025 for 416 posts application form begins from 15th April Sarkari Naukri UKSSSC Group C Recruitment 2025: यूकेएसएसएससी ने 416 पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 15 अप्रैल से करें अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UKSSSC Group C Recruitment 2025 for 416 posts application form begins from 15th April Sarkari Naukri

UKSSSC Group C Recruitment 2025: यूकेएसएसएससी ने 416 पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 15 अप्रैल से करें अप्लाई

  • UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह 'ग' के विभिन्न विभागों में भर्ती निकाली है। आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 416 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानकारी दी गई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
UKSSSC Group C Recruitment 2025: यूकेएसएसएससी ने 416 पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 15 अप्रैल से करें अप्लाई

UKSSSC Recruitment 2025 Apply Online: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह 'ग' के विभिन्न विभागों में भर्ती निकाली है। आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 416 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानकारी दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 15 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में संशोधन करने के लिए करेक्शन विंडो 18 मई से 20 मई 2025 तक खुलेगी। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 27 जुलाई 2025 है।

रिक्त पदों का विवरण-

1. सहायक समीक्षा अधिकारी- 3 पद

2. वैयक्तिक सहायक- 3 पद

3. सहायक अधीक्षक- 5 पद

4. राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी)- 119 पद

5. राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल)- 61 पद

6. ग्राम विकास अधिकारी- 205 पद

7. ग्राम पंचायत विकास अधिकारी- 16 पद

8. स्वागती- 3 पद

9. सहायक स्वागती- 1 पद

UKSSSC Recruitment 2025 Notification Link

शैक्षणिक योग्यता-

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई शैक्षणिक अर्हता होनी आवश्यक है।

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पदानुसार आयु सीमा अलग-अगल है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें:रेलवे से लेकर बैंक तक 12000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, टॉप 5 जॉब्स लिस्ट
ये भी पढ़ें:1800+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

चयन प्रक्रिया-

अभ्यर्थियों के चयन के लिए आयोग द्वारा ऑब्जेक्टिव टाइप की ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन मोड में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिप्ल चाॅइस प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क-

जनरल और उत्तराखंड ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। उत्तराखंड एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। अनाथ उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।