शांतिपुरी में नाला जाम, सड़क पर पानी जर्जर सड़क-टूटे स्लैब से बढ़ी परेशानी
मोतिहारी के शांतिपुरी मोहल्ला में सड़क और नाले की स्थिति बेहद खराब है। नाले के जाम होने से सड़क पर गंदा पानी और कचरा बहता है, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को मुश्किलें हो रही हैं। बच्चों को स्कूल...
मोतिहारी। शहर के वार्ड नंबर - 22 का शांतिपुरी मोहल्ला। यहां की मुख्य सड़क व नाले पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। मोहल्ला की लगभग सभी गलियों में वर्षों से नाला जाम है। शांतिनिकेतन जुबली स्कूल होकर मुहल्ले में जानेवाली मुख्य सड़क जगह-जगह टूटी गयी है। नाला जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी व कचरा बहता रहता है। इसी सड़क से बच्चों को स्कूल पहुंचाने व दफ्तर जाने की मजबूरी है। महिलाओं व बुजुर्गों के लिए सड़क मुसीबत बन गई है। नाले के स्लैब जगह-जगह टूट गये हैं। कई जगह तो बीच सड़क से नाले का स्लैब गायब है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऑटो चालक मोहल्ला में जाना नहीं चाहते। वह भी तब, जब इस मोहल्ला में कई माननीयों का आवास है।
शहर के शांतिपुरी मोहल्ला में समस्याओं का अंबार है। यहां की प्रत्येक गली में सड़क व नाला क्षतिग्रस्त है। शहर के वार्ड नंबर - 22 अंतर्गत शांतिपुरी में मुख्य सड़क व नाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। लगभग सभी गलियों में वर्षों से नाला जाम है। इस कारण से खासकर शांतिनिकेतन जुबली स्कूल होकर मोहल्ला ले में अंदर जानेवाली मुख्य सड़क जगह-जगह से टूट गयी है। थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है। नाला जाम होने के कारण सड़क पर गंदा पानी व कचरा बहता रहता है। इसी सड़क से होकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने व दफ्तर जाने की मजबूरी है। खासकर, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए सड़क मुसीबत बन गई है। नाले का स्लैब जगह-जगह टूटा है। कई जगह तो बीच सड़क से नाले का स्लैब गायब है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऑटो चालक मोहल्ला में जाना नहीं चाहते।
अभय कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, आलोक उपाध्याय, अमर कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, आशु श्रीवास्तव, चंचलेश कुमार ने बताया कि नाला क्षतिग्रस्त होने व कचरा भरा होने के कारण इसमें घास उग आयी है। अमूमन सभी गलियों का नाला जाम है। जलजमाव से सड़क टूटने लगी है। स्लैब उखड़ चुके हैं। झाड़ू लगाने भी अब कोई कर्मी नियमित रूप से नहीं आता है। यहां के लोग अब निगम प्रशासन की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। मगर, समस्या समाधान को लेकर किसी का कदम नहीं उठ रहा है। लोग शिकायत करके थक चुके हैं।
निगम को टैक्स देते, सुविधाएं नहीं मिलतीं: सौरभ सिंह, संदीप सिंह, निक्की सिंह, प्रभुनारायण सिंह चौहान, ओमप्रकाश सिंह, मुकेश कुमार व मणिभूषण कुमार ने बताया कि मोहल्ला में स्कूल होने के कारण बड़ी संख्या में लोग किराया पर घर लेकर यहां रहते हैं। अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं। अपने बच्चों की पढ़ाई व उनके बेहतर भविष्य का सपना संजोए लोगों को यहां गांव से भी खराब सुविधा मिल रही है। हम निगम को टैक्स तो देते हैं पर उस अनुरूप सुविधाएं नहीं मिलतीं। शांतिपुरी मोहल्ला के मुख्य नाला की समुचित निकासी नहीं है। मुहल्ले में अंदर नाले को अधूरा छोड़ दिया गया है।
नाला जाम होने से जलजमाव, गली की सड़क क्षतिग्रस्त : लोगों ने बताया कि मोहल्ला ल गलियों में नाला जाम है। नाला की निकासी सही से नहीं हो पाती है। घरों से पानी ज्यादा रिलीज होने पर नाला ओवरफ्लो होकर मोहल्ला ल सड़क पर बहता रहता है। इससे आने-जाने में दिक्कत होती है। पानी जमा होने से मोहल्ला की सड़क व नाला भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है।
नाला का स्लैब टूटा, गिरकर घायल हो रहे लोग : मोहल्ला के लोगों ने बताया कि नाला पुराना होने के कारण कई जगह क्षतिग्रस्त है। नाला के कई स्लैब भी टूट चुके हैं। इससे बीच सड़क से स्लैब हट गया है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बच्चे व बुजुर्ग अक्सर रात में गिरकर घायल हो जाते हैं। बाइक व कार चलानेवालों को भी दिक्कत होती है। ऑटो चालक गली में आना नहीं चाहते। जलजमाव से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। इससे लोगों को महामारी व जलजनित बीमारी का डर सताने लगा है। मुख्य सड़क व गली का नाला जाम होने से मच्छरों का प्रकोप है। मुख्य नाला खुला होने से घास उग आयी है।
बोले- जिम्मेदार
शांतिपुरी मोहल्ले के लोगों की परेशानी से अवगत हूं। कुम्हार लोगों के घर से मोहल्ले में जानेवाली सड़क का निर्माण सीएम समग्र शहरी विकास योजना से होना है। जल्द ही टेंडर होना है। नाला के क्षतिग्रस्त स्लैब के निर्माण की दिशा में भी पहल की गई है। इसके लिए फाइल बढ़ाई गयी है। क्षतिग्रस्त 90 स्लैब को चिह्नित किया गया है, जल्द ही इसे बदला जाएगा।
मो. एहतेशामुल हक, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर : 22
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।