डॉ. आंबेडकर सिर्फ नेता नहीं, एक विचारधारा
Prayagraj News - प्रयागराज में उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। एमएनएनआईटी में न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने उनके विचारों की सराहना की। राजर्षि टंडन विवि के कुलपति ने उन्हें आधुनिक...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। एमएनएनआईटी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने कहा कि डॉ. आंबेडकर सिर्फ एक नेता नहीं थे, बल्कि एक विचारधारा थे जिन्होंने समानता और न्याय के सिद्धांतों को समाज में स्थापित किया। इस अवसर पर प्रो. एलके मिश्र, प्रो. प्रीतम सिंह, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, प्रो. अजय भारती, डॉ. आशीष सावरकर आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने डॉ. आंबेडकर आधुनिक राष्ट्र निर्माता थे। उनके मन में किसी के प्रति कभी कोई द्वेष भाव नहीं था। इसीलिए वह महान हो गए। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार, प्रो. एस कुमार आदि मौजूद रहे।
वहीं, समाजवादी छात्र सभा ने इविवि के विधि संकाय स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के पास केक काटकर जयंती मनाई। इस मौके पर सछास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट, सौरभ निर्मल, अभिषेक यादव, गौरव गोड, विकास यादव, आशुतोष मौर्या, सत्येंद्र गंगवार, प्रियांशु गौतम आदि मौजूद रहे।
सीएमपी डिग्री कॉलेज में एबीवीपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में असि. प्रोफेसर अनंत सिंह ने डॉ. आंबेडकर के जीवन संघर्ष और देश के लिए उनके योगदान की चर्चा की। इस अवसर पर वैभव, सरिता, आकांक्षा, सत्यम, योगेश, पवन, आयुष्मा, प्रतिभा, अभिनव, सुनील आदि मौजूद रहे। महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रो. अमिता शुक्ला, प्रो. इच्छा नायर, आराधना कुमारी के नेतृत्व में आयोजन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।