पूर्णिया : मोमबत्ती से घर में लगी आग, सो रहे मासूम की जलकर मौत
भवानीपुर के शहीदगंज पंचायत में आग लगने से एक परिवार का घर जल गया और चार वर्षीय बच्चा मो० असिजम की मौत हो गई। माँ संजना खातून ने बताया कि मोमबत्ती से आग लगी। बच्चे को बचाने में पड़ोसियों की मदद नहीं...

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के शहीदगंज वार्ड चार में रविवार की देर रात्रि आग लगने से एक परिवार का घर सहित सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया। अगलगी की इस घटना में एक मासूम बच्चे की भी जलने से मौत हो गयी। मृतक बच्चा शहीदगंज वार्ड 4 निवासी मो० लजीम का पुत्र मो० असिजम उर्फ अलीजान था। मृतक बच्चे की माँ संजना खातून ने बताया कि उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गया हुआ है। रविवार की रात्रि वह अपने घर में मोमबत्ती जलाकर अपने चार बच्चों के साथ सोई हुई थी। देर रात्रि उसके घर में मोमबत्ती के लौ से अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद पड़ोसियों के द्वारा हल्ला मचाने के बाद घर में सोये लोग जगे। संजना खातून ने बताया कि वह किसी तरह घर का दरवाजा खोलकर अपने तीन बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल पाई लेकिन उसी घर में सोया चार वर्षीय मासूम असिजम उर्फ अलीजान आग की लपटों के बीच फंस गया। स्थानीय लोग और पीड़ित परिजन जब तक कुछ करते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और आग में जलने से असिजम उर्फ अलीजान की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया गया। सूचना पाकर अग्निशमन कर्मी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। वाहन जाने लायक रास्ता नहीं होने से दमकल घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक पीड़ित परिजन के घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। घर में सोये बच्चे की आग में जलने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी पाकर सोमवार सुबह भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक बच्चे के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा गया। घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर सीओ ईशा रंजन घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिजनों को तत्काल सरकारी स्तर से पॉलीथिन शीट, सूखा राशन सहित अन्य सामान देने का काम किया। सीओ ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि बहुत जल्द पीड़ित परिजनों को सरकारी स्तर से मिलने वाली आपदा सहायता दे दी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।