iit will investigate about crack in jp ganga path patna जेपी गंगा पथ पर दरार की IIT करेगी जांच, बिहार राज्य पथ विकास निगम ने कहा- पुल सुरक्षित, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़iit will investigate about crack in jp ganga path patna

जेपी गंगा पथ पर दरार की IIT करेगी जांच, बिहार राज्य पथ विकास निगम ने कहा- पुल सुरक्षित

  • बिहार राज्य पथ विकास निगम की तरफ से कहा गया है कि जेपी गंगा पथ पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके बावजूद थर्ड पार्टी से इसकी जांच कराई जाएगी। आईआईटी सहित अन्य संस्थानों से बातचीत हो रही है। विभाग पूरी तरह सजग है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 15 April 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
जेपी गंगा पथ पर दरार की IIT करेगी जांच, बिहार राज्य पथ विकास निगम ने कहा- पुल सुरक्षित

बिहार की राजधानी पटना में स्थित जेपी गंगा पथ में आयी दरार की जांच आईआईटी सहित अन्य विशेषज्ञ संस्थानों से कराई जाएगी। वैसे प्रारम्भिक जांच में जेपी गंगा पथ पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है। सोमवार को बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में निगम के एमडी ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि जेपी गंगा पथ के पिलर और सम्पर्क पथ के बीच में जो एक्सपेंशन ज्वाइंट ढलाई से ढका हुआ था, 10 अप्रैल को इस सड़क से परिचालन शुरू होते ही कंपन के कारण यह ज्वाइंट सतह पर उभर गया था।

इसे फिर से भर दिया गया है। पुल संरचना में किसी प्रकार का क्रैक नहीं है। जेपी गंगा पथ पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके बावजूद थर्ड पार्टी से इसकी जांच कराई जाएगी। आईआईटी सहित अन्य संस्थानों से बातचीत हो रही है। विभाग पूरी तरह सजग है। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। आवागमन निर्बाध रूप से जारी है। वहीं पत्रकारों से बातचीत में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि वे भी जेपी सेतु का निरीक्षण करेंगे। इस घटना की पूरी लिखित रिपोर्ट मांगी गई है। विभाग के आलाधिकारी पूरी नजर बनाये हुए हैं।

ये भी पढ़ें:79 सालों का रिकॉर्ड टूटा, बिहार में बारिश क्यों हो रही; मौसम विभाग ने बताया
ये भी पढ़ें:बिहार के 20 जिलों में वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट, पटना में कैसा रहेगा मौसम