noida hotel engineer suicide girlfriend iram khan arrested नोएडा के OYO होटल में खुदकुशी करने वाले उमेश की गर्लफ्रेंड इरम खान गिरफ्तार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida hotel engineer suicide girlfriend iram khan arrested

नोएडा के OYO होटल में खुदकुशी करने वाले उमेश की गर्लफ्रेंड इरम खान गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-27 के ओयो होटल में इंजीनियर के खुदकुशी करने के मामले में उसकी प्रेमिका और एक अन्य के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज हुआ है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 15 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा के OYO होटल में खुदकुशी करने वाले उमेश की गर्लफ्रेंड इरम खान गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-27 के ओयो होटल में इंजीनियर के खुदकुशी करने के मामले में उसकी प्रेमिका और एक अन्य के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में कृषिकांत ने बताया कि हाथरस निवासी संतोष और मथुरा निवासी इरम खान उसके सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाई उमेश कुमार सिंह को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी वजह से उसके भाई ने सेक्टर-27 के होटल में 10 अप्रैल को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय इंजीनियर ने आत्महत्या की, उसकी प्रेमिका और बीबीए की छात्रा इरम भी वहीं पर थी।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इरम और संतोष ने उसके भाई से करीब तीस लाख रुपये लिए। जब भी वह रुपये वापस मांगता था तो दोनों उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल करते थे। इरम और उमेश बीते दो वर्षों से सहमति संबंध में रह रहे थे। घटना वाले दिन दोनों अपने कुत्ते का उपचार कराने के लिए नोएडा आए थे। कुत्ते के उपचार को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था।

उमेश शादीशुदा था। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे। दो वर्ष पहले मथुरा की इरम से उमेश की नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। दोनों डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे।

प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहासुनी हुई। कुछ ही समय बाद उमेश ने खुदकुशी कर ली। होटल में ठहरने के लिए इंजीनियर हाथरस से, जबकि युवती मथुरा से आई थी।