पेंसिल की लड़ाई में खूनी खेल; आठवीं कक्षा के लड़के ने साथी पर दरांती से किया हमला
- तमिलनाडु के एक स्कूल में आठवीं क्लास के दो छात्रों के बीच में पेंसिल को लेकर जमकर लड़ाई हो गई। इसी बीच घर से दरांती छिपाकर लाए एक छात्र ने दूसरे पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए शिक्षक को भी इसमें चोट लग गई।

तमिलनाडु के एक स्कूल में आठवीं क्लास के दो बच्चों के बीच में लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि एक-दूसरे की जान पर बन आई। खबर के अनुसार तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई में मंगलवार को दो छात्रों के बीच में पेंसिल को लेकर झगड़ा हो गया। इस बात को लेकर दोनों में जमकर कहासुनी हुई इसी बीच दोनों में से एक छात्र अपने साथ लाई हुई दरांती को बैग से निकाल लाया और साथी पर हमला कर दिया। छात्रों को लड़ते देख जब एक शिक्षक उन्हें बचाने के लिए वहां आया तो गुस्साए छात्र ने उस पर भी हमला कर दिया। इस घटना में दोनों घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक दोनों लड़के के बीच में फिलहाल पेंसिल को लेकर झगड़ा हुआ था। पुछताछ करने पर पता चला है कि वह दोनों काफी समय से एक-दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन दोनों में से एक छात्र अपने बैग में दरांती छिपाकर लाया था, जिसके जरिए उसने साथी छात्र और शिक्षक के ऊपर हमला किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र और शिक्षक दोनों को दो-तीन जगह पर चोट लगी है लेकिन वह ज्यादा गंभीर चोटें नहीं हैं। दोनों का इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं हमलावर छात्र को कानून के नियमों के मुताबिक बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया जाएगा।
इस घटना से इलाके का माहौल भी गरमा गया है। पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि आठवीं क्लास के छात्र के मन में अपने साथी को लेकर इतना गुस्सा अपने आप में चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि शांति इस बात की है कि दोनों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं लगी हैं।