यूपी में कई कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आए मेल के बाद खलबली
यूपी के कलक्ट्रेटों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। तमिलनाडु से आए मेल के बाद खलबली मच गई। पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। फिलहाल कही से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

यूपी के कई कलक्ट्रेट और डीएम कार्यालय को आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मेल से आई धमकी के तत्काल बाद कलक्ट्रेट और डीएम कार्यालय को बम निरोधक दस्ते और अधिकारियों ने खंगाला। फिलहाल यूपी के चंदौली, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अलीगढ़ कलक्ट्रेट को तमिलनाडु से गोपाल स्वामी के नाम से डीएम को मेल आया है। एक दिन पहले ही सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी वाला मेल भी तमिलनाडु से ही आया था। उसे कृष्णा कोलाई के मेल से भेजा गया था।
फिरोजाबाद जिलाधिकारी को आए मेल में लिखा है कि जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आरडीएक्स विस्फोटक लगाया गया है। बहुत जल्द डीएम कार्यालय को उड़ा दिया जाएगा। मेल देखते ही हड़कंप मच गया। तत्काल डीएम कार्यालय परिसर और उनके आसपास के कार्यालयों को खाली करा लिया गया। डॉग स्क्वायड के साथ बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। मैटल डिटेक्टर और जांच टीमें शाम चार बजे तक परिसर में जांच करती रहीं। कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है।
डीएम कार्यालय में मेल आते ही तत्काल खुफिया विभाग और एसएसपी कार्यालय को जानकारी दी। सीओ सदर चंचल त्यागी अपनी टीम के साथ पहुंचीं। डॉग स्क्वायड, मैटल डिटेक्टर और जांच टीमें तत्काल मौके पर बुलाई गईं। सबसे पहले जिलाधिकारी कार्यालय की जांच कराई गई। इसके बाद एडीएम कार्यालय और फिर डीएम कार्लालय से सटे अन्य अधिकारियों के कार्यालयों में जांच दल पहुंचा। भूतल पर स्थित अन्य कार्यालयों को खाली कराकर उनकी जांच कराई गई। टीमें चप्पा-चप्पा छानती रहीं लेकिन कुछ ऐसा नहीं मिला।
उधर अलीगढ़ में मंगलवार दोपहर ईमेल पर कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कलक्ट्रेट खाली कराया गया। पुलिस व बम निरोधक दस्ता कलक्ट्रेट पहुंचा और छानबीन की। करीब 50 मिनट चले सर्च अभियान में कुछ न मिलने पर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएम संजीव रंजन के मुताबिक, मंगलवार दोपहर तमिलनाडु से डीएम की आधिकारिक आईडी पर ईमेल आया। ईमेल में अलीगढ़ समेत प्रदेश के कुछ जिला मुख्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
अफसरों के कार्यालय, बाहरी परिसर, शौचालय, पार्किंग समेत अन्य स्थानों पर चेकिंग के बाद कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस व साइबर सेल ईमेल के पते की जांच में जुटी है। धमकी देने वाले की धरपकड़ के लिए प्रशासन ने टीम गठित की कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बढ़ाई
अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आने के बाद परिसर को खाली कराया गया। परिसर के सभी गेट बंद करा दिए गये। जिसके बाद चार टीम पूरे मामले की पडताल में जुट गईं। कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद सभी विभागों को बन्द कराया दिया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम अलीगढ़ पुलिस और प्रशासन ने किए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बाहर दुकानें हटवाईं, ट्रैफिक रोका
धमकी मिलने के बाद कलक्ट्रेट परिसर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों को भी खाली करा दिया। रेहड़ी पटरी व जूस की दुकान लगाने वालों की जांच की। कलक्ट्रेट के आसपास स्थापित सभी कार्यालयों व उनकी छतों को भी चेक किया गया। करीब आधे घंटे तक कलक्ट्रेट के सामने से ट्रैफिक प्रतिबंधित कर दिया गया।
इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जिसमें अभी जांच पड़ताल जारी है। फिलहाल साइबर सेल की टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है व अन्य टीमें जांच पड़ताल में लगाई गई हैं।
इसी तरह चंदौली में भी मेल आने के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमों ने गहन जांच पड़ताल की। डीएम टीआर फुंडे ने राजनीतिक विद्वेष को इस मेल का कारण बताया है। कई जांच एजेंसियां और आईटी सेल मेल की भी जांच में जुटा हुआ है।