Nuh District Prepares for Disaster Management with NDRF Awareness Campaign गांवों-स्कूलों में 22 से जागरुकता अभियान चलेगा , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNuh District Prepares for Disaster Management with NDRF Awareness Campaign

गांवों-स्कूलों में 22 से जागरुकता अभियान चलेगा

नूंह में आपदा प्रबंधन की तैयारी के लिए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में एनडीआरएफ और प्रशासन की बैठक हुई। 22 अप्रैल से गांवों और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एनडीआरएफ की टीम 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 15 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
गांवों-स्कूलों में 22 से जागरुकता अभियान चलेगा

नूंह। नूंह में आपदा से निपटने की तैयारी को लेकर मंगलवार को उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में एनडीआरएफ और प्रशासन की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल से गांवों और स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। लघु सचिवालय में एनडीआरएफ रोहतक से आई टीम और जिला आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। उपायुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि आपदा के जोखिम को कम करने के लिए मजबूत और समन्वित आपदा प्रबंधन तंत्र जरूरी है। उन्होंने तकनीकी नवाचार, डिजिटल उपकरण, ड्रोन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे आधुनिक संसाधनों के प्रयोग पर जोर दिया। उपायुक्त ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम 22 अप्रैल से 15 दिनों तक जिले में रहेगी और गांवों व स्कूलों में प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी। इससे बच्चों और आम लोगों को आपदा की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे अपनी योजनाओं को अपडेट करें और जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक सहित सभी एसडीएम, डीएसपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।