Preparation Meeting for MP Sports Mahakumbh Scheduled from April 19-22 सांसद महाकुंभ में जिला स्तर पर 2400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPreparation Meeting for MP Sports Mahakumbh Scheduled from April 19-22

सांसद महाकुंभ में जिला स्तर पर 2400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

Lucknow News - विकास भवन में सांसद खेल महाकुंभ की तैयारी बैठक हुई। खेल महाकुंभ 19 से 22 अप्रैल के बीच होगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उद्घाटन सुबह 9:30 बजे होगा। प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबॉल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
सांसद महाकुंभ में जिला स्तर पर 2400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

विकास भवन में मंगलवार को सांसद खेल महाकुंभ की तैयारी बैठक हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों ने तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों से विचार विमर्श किया। मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने बताया कि खेल महाकुंभ 19 से 22 अप्रैल के बीच होगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उद्घाटन सुबह 9:30 बजे होगा। खेल महाकुंभ में आठ तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबॉल, कबड्डी, ताईक्वांडो, बास्केटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग शामिल हैं। जूनियर और सीनियर वर्ग में पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। जूनियर वर्ग के लिए नगर निगम क्षेत्र में कक्षा नौ से 12 के छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने सकेंगे। सीनियर वर्ग के लिए कक्षा 12 से उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राएं शामिल हो सकते हैं। इस खेल महाकुम्भ में विशेष तौर पर दिव्यांगो के लिए भी अलग से प्रतियोगिता करायी जा रही है। जिला स्तर पर 12 और 13 तारीख को नगर निगम के आठ जोन में प्रतियोगिता हो चुकी है। प्रत्येक जोन से विजेता खिलाड़ी जनपदीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस तरह जिला स्तर पर 2400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बैठक में एमएलसी मुकेश शर्मा, पवन सिंह चौहान, श्रीराम चन्द्र प्रधान, विधायक ओपी श्रीवास्तव, जयदेवी, अमरेश कुमार, रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि अनूप पाण्डेय और जिलाधिकारी विशाख जी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।