परीक्षा केंद्रों पर कैमरे नहीं लगने पर भड़के डीएम
Meerut News - मेरठ में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए डीएम वीके सिंह ने बैठक की। कुछ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जाने पर डीएम भड़क गए और कैमरे लगाने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट...

मेरठ। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम वीके सिंह ने केंद्र प्रभारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की। बैठक में कुछ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे न लगाए जाने पर डीएम भड़क गए। उन्होंने कैमरे लगाने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करके एजेंसी के प्रतिनिधि को जेल भेजने की चेतावनी दे डाली। बैठक में चार केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को लेकर खामियां पाई गईं। इनमें शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज, एनएएस कॉलेज, एसएसडी ब्वॉयज में कैमरे नहीं लगाए जाने की बात सामने आई। डीएम वीके सिंह ने सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी अरमान मावी को तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अल्टीमेटम दिया कि समय पर काम नहीं हुआ तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सभी केंद्र प्रभारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट से लिखित में देने को कहा गया, कि जहां भी जो कमी है उसे तुरंत दूर किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।