दिवंगत पंचायत सचिव को दी गई श्रद्धांजलि
देवरी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को दिवंगत पंचायत सचिव मोहन तुरी के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। बीडीओ कुमार बंधु कच्छप की अगुवाई में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। उनके आकस्मिक निधन पर शोक...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन दिवंगत पंचायत सचिव को श्रद्धांजलि दी गई। बीडीओ कुमार बंधु कच्छप के नेतृत्व में उपस्थित कर्मियों व आमलोगों ने दो मिनट का मौन रखकर असको पंचायत के पंचायत सचिव मोहन तुरी के निधन पर शोक जताया। इसके साथ ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया। इस संबंध में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने बताया कि पंचायत सचिव मोहन तुरी व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। उनके आकस्मिक निधन से प्रखंड कार्यालय परिवार में शोक की लहर है। मौके पर बीपीओ रागिब हसन, एमओ कमला सिंह, बीपीआरओ राधेश्याम राणा, कल्याण पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान, कनीय अभियंता कृष्ण मुरारी पप्पू, सहित बसंत राय, विनोद पासवान, केदार रविदास, अरुण यादव, शशिकांत कुमार, बासुदेव वर्मा, अभिषेक मालतो, बालेश्वर दास, पप्पू पंडित, विष्णु सिंह, फारूक अंसारी, रणविजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, अविनाश राय, रजनी पाठक, शीतल कुमारी आदि लोगों ने शोकसभा में श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।