नप क्षेत्र के नालियों में जमा है कचरा, बारिश के बाद हो रही नारकीय स्थिति
चाईबासा में दो वर्षों से नगर परिषद चुनाव नहीं होने के कारण विकास बाधित हो रहा है। साफ-सफाई की कमी से नालियों में कचरा भरा हुआ है और सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल...

चाईबासा, संवाददाता। दो वर्षों से अधिक समय से नगर परिषद का चुनाव नहीं होने से क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है। यहां साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र में नालियां बजबजा रही हैं। उनमें कचरा भरा हुआ है। नालियां स्लैब से ढंकी हुई है, उनकी साफ-सफाई नहीं हो रही है। शहर में जगह-जगह सड़क के किनारे कचरा जमा हुआ है। कई जगह नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। संत जेवियर्स हिंदी माध्यम स्कूल जाने के रास्ते में नाली और अन्य गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे होकर प्रतिदिन बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं। लोग आवागमन करते हैं। बड़ी बाजार में भारत मेडिकल के आगे नाली का पानी सड़क पर बहता है। बिहारी क्लब के पास नाली में कचरे जमा होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस बीच बारिश होने से शहर की स्थिति नारकीय हो जा रही है। सड़क पर नालियों का पानी और उसमे जमा कचरा बहने लग रहा है। बारिश होने के बाद नीमडीह, मेरी टोला, बड़ी बाजार, गाड़ीखाना आदि क्षेत्रों की स्थिति अधिक खराब हो जा रही है।
पूर्व वार्ड पार्षद विपल्व सिंह का कहना है कि नगर परिषद का चुनाव नहीं होने से शहर की स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं जा रह रहा है। नागरिकों को मौलिक सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।
अमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति एवं वैश्य संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव ने शहर में अच्छी तरह से सफाई अभियान चलाने की मांग की है। नालियों का स्लैब हटा कर कचरा निकाल कर सफाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नप लोगों को गंदगी से निजात दिलाए। उन्होंने कहा किअगर नप शहर की सफाई नहीं करती है, तो उनके द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया जाएगा। नीमडीह निवासी कमलेश राव ने कहा कि गर्मी के दिनों में अगर गंदगी रही तो मच्छर और कई तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।