सीएसआर के तहत सभी सुविधा यथावत रहेगी : तुलसीदास
नोवामुंडी में टाटा स्टील फाउंडेशन की बैठक हुई, जिसमें कंपनी प्रबंधन और मानकी-मुंडाओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से संबंधित विकास के मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा को फिर से...

नोवामुंडी, संवाददाता। टाटा स्टील के रिक्रेशन क्लब में सोमवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारी व मानकी-मुंडाओं की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में कंपनी प्रबंधन के प्रभावित क्षेत्र दस किमी इलाके में सीएसआर फंड के तहत विकास से संबंधित विषय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। टाटा स्टील के यूनिट हेड तुलसी दास गणवीर की उपस्थिति में आयोजित बैठक के दौरान स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा बहाल करने, ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने,जमीन दाताओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने,कृषि के क्षेत्र में गति देने की मुद्दे को शामिल किया गया। टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए महीने भर पहले बंद किये गये नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा फिर से चालू कराने पर अधिकारियों ने सहमति दे दी है। यूनिट हेड ने चिकित्सा सुविधा दोबारा बहाल करने के विषय में बताया कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बीमार के समय अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने के पहले आवेदन पर ग्रामीण मुंडा से अनुशंसा करा कर टाटा स्टील फाउंडेशन कार्यालय में जमा करना होगा। स्थानीय मुंडा के अनुशंसा के आधार पर ही उन्हें शुल्क पर रियायत मिल सकती है।
बैठक में मानकी निरंजन बोबोंगा, महुदी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी के अलावा ग्रामीण मुंडाओं में मुंडा मनवीर देव सुरेन, अजय लागुरी, घासोवा बारजो रोयल चातोंबा,जयराम बरजो, दूसा लागुरी ,बहिरा हेम्ब्रम,रासिका बोबोंगा,मोहान चातोंबा,कोलाय बोयपाई,सोबन चातोंबा,गंगाधर लागुरी, मनोज तिरिया, जोया तिरिया के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता में वीर करुवा, बुधराम पुरती, विपिन चांपिया, बापी करुवा, सुरेश लोहार,कुमारी ज्योति, रोया हेम्ब्रम,सुभाष बारजो, शिवा बारजो, जानो बरजो, सीता चातोंबा, कामेश्वर मुन्दुईया, पवन प्रधान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।