बनालता गांव में दो दिवसीय हरि संकीर्तन आज से
चक्रधरपुर के बनालता गांव में बुधवार से दो दिवसीय श्री श्री हरि संकीर्तन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करना है। संकीर्तन में विभिन्न मंडलियों को...

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के बनालता गांव में बुधवार से दो दिवसीय श्री श्री हरि संकीर्तन का आयोजन होगा। हरि संकीर्तन कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की जाएगी। संकीर्तन का आयोजन श्री श्री हरि कीर्तन मंडली बनालता द्वारा किया गया है। मंगलवार की शाम गंध दिवस रात्रि पूजा का आयोजन होगा। जबकि बुधवार की सुबह 11 बजे से राधा गोविंद नाम उच्चारण और गुरुवार जागरण रात्रि किया जाएगा। शुक्रवार को विधिवत (समापन) होगा। हरि संकीर्तन में गोलमुंडा, जामड़ीह, चेलाबेडा, बाराकोटा, चोया, करानडीह (चांडिल), पुरुलिया (अबनी दास) संकीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित कीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा राधा गोविंद का नाम जाप करेंगे। इसकी जानकारी आयोजन समिति के जयकुमार सिंहदेव, प्रवीर प्रताप सिंहदेव, अनिल प्रधान, कार्तिक प्रधान, ध्यान प्रधान, मनोज प्रधान, प्रसन्न कुमार सिंहदेव, कुलदीप सिंहदेव आदि ने दी। सभी सदस्यों ने अपील करते हुए कहा कि हरी संकीर्तन में अधिक से अधिक उपस्थित होकर प्रभु का नाम जाप करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।