दिन-रात का पारा उछला, 18 को आंधी के आसार
Meerut News - मेरठ और पश्चिम यूपी में मंगलवार को तापमान में फिर से वृद्धि हुई। दिन का तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस और रात का 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 18 अप्रैल तक तापमान में बढ़ोतरी...

मेरठ। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मंगलवार को फिर से तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया। दिन का तापमान 35.9 एवं रात का 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार के सापेक्ष दिन-रात में 1.7 एवं 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ जबकि रात का एक डिग्री सेल्सियस अधिक। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल तक दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहने के आसार हैं। अगले कुछ दिनों में मेरठ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 18-19 अप्रैल को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आंधी और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। हालांकि इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।