ट्यूबवेल पर लगे ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी, किसानों का हंगामा
Meerut News - इंचौली के कस्तला गांव के जंगलों में चोरों ने तीन ट्रांसफार्मरों और ट्यूबवेल के उपकरणों को चोरी कर लिया। इस घटना से किसानों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने चोरी की घटनाओं पर...

इंचौली। कस्तला गांव के जंगलों में चोरों ने तीन ट्रांसफार्मर से कॉपर, समेत ट्यबवेलों के उपकरण चोरी कर लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। इंचौली थाना क्षेत्र के कस्तला गांव के जंगल में सोमवार की रात चोरों ने किसानों की ट्यूबवेल पर लगे तीन ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया। चोर ट्रांसफार्मरों से कॉपर, ऑयल समेत ट्यूबवेल के उपकरण चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह मामले की जानकारी मिलने पर किसानों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर इंचौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसानों ने बताया कि एक महीने के भीतर ट्रांसफार्मर चोरी होने की यह दूसरी घटना है। जबकि तीन महीने में पांच बार चोरी की घटना हो चुकी है। किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर चोरी होने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही। पीड़ित किसान सुरेन्द्र पंवार, गजे सिंह पंवार, धर्म सिंह, मेहर सिंह और राजेन्द्र ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।