मंदिर कैंपस से हाई टेंशन बिजली तार हटाने की पहल
बगोदर के बेको में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से भव्य शिव पंच मंदिर का निर्माण हुआ है। 29 अप्रैल से रूद्र महायज्ञ का आयोजन होगा। यज्ञ में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए मंदिर परिसर में...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के बेको में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से भव्य शिव पंच मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 29 अप्रैल से रूद्र महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यज्ञ में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, यज्ञ कमेटी के द्वारा इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। इस निमित्त मंदिर परिसर होकर गुजरे हाई टेंशन बिजली तार को हटाने की पहल की गई है। पहल के बाद बिजली तार को हटाने की तैयारी की जा रही है। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही कंपनी को हाई टेंशन तार को मंदिर के कैंपस से हटाने को कहा गया है। कंपनी के जेई ने कैंपस पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और यज्ञ शुरू होने से पूर्व तार को यहां से हटाकर रोड किनारे से ले जाने की बात कही। मौके पर उपस्थित यज्ञ कमेटी के सचिव टेकलाल चौधरी सहित स्थानीय लोगों में कुमोद यादव, हीरामन महतो आदि ने जेई के साथ स्थल का भी जायजा लिया। सचिव टेकलाल चौधरी ने बताया कि दो अतिरिक्त पोल लगाने के बाद हाई टेंशन बिजली तार कैंपस से न गुजरकर रोड किनारे से गुजरेगी और बिजली व्यवस्था भी सुदृढ़ हो जाएगी। बताया कि महायज्ञ में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसी उद्देश्य के साथ हाई टेंशन बिजली तार को हटाने की पहल की जा रही है। चूंकि मंदिर कैंपस के बगीचा होकर तार गुजरने से भय बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।