डोडा मामले में दो वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
खूंटी में पुलिस ने दो सालों से फरार दीपक साव को गिरफ्तार किया। वह अवैध डोडा के आरोप में था और उसके खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। दीपक के खिलाफ 2023 में 245 किलो अवैध डोडा बरामदगी का...

खूंटी, प्रतिनिधि। दो सालों से अवैध डोडा के आरोप में फरार अभियुक्त 33 वर्षीय दीपक साव को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे अवैध डोडा के आरोपी दीपक साव अपने घर में है। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विदित हो कि सोयको थाना क्षेत्र से वर्ष 2023 में एक पिकअप वाहन जेएच 02 एटी 8611 से लगभग 245 किलो अवैध डोडा की बरामदगी की गई थी। उक्त वाहन के मालिक दीपक साव थे, जो दो वर्षों से पुलिस की पकड़ से वंचित थे। दीपक साव को गिरफ्तार करने वाले टीम में सोयको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय, पुअनि बीरेंद्र कुमार एवं सोयको थाना एवं सैट के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।